A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी Jobs In Indian Army: इंजीनियरों के लिए सेना में ऑफिसर बनने का शानदार मौका, 1 लाख 77 हजार तक मिलेगी सैलरी

Jobs In Indian Army: इंजीनियरों के लिए सेना में ऑफिसर बनने का शानदार मौका, 1 लाख 77 हजार तक मिलेगी सैलरी

Jobs In Indian Army: इंडियन आर्मी ने शॉर्ट सर्विस कमिशन (SSC) में ऑफिसर्स के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत SSC 60th पुरुष और SSC 31st वुमेन के 189 टेक्निकल पदों पर भर्ती की जाएगी।

Indian Army- India TV Hindi Indian Army

Highlights

  • शॉर्ट सर्विस कमिशन द्वारा189 टेक्निकल पदों पर होगी भर्ती
  • 175 पद पुरूषों के लिए और 14 पद महिलाओं के लिए
  • ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर करें अप्लाई

Jobs In Indian Army: भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के तहत ऑफिसर्स के पदों पर भर्ती निकाली है। सेना कुल 189 पदों पर भर्ती करेगी। इसमें SSC 60वें पुरूष और SSC 31वीं महिला के लिए टेक्निकल पदों पर भर्ती होगी तो यह सबसे सुनहरा मौका उन इंजीनियरर्स के लिए है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। इस भर्ती में 175 पदों पर पुरूष और 14 पदों पर महिलाओं की भर्ती की जाएगी। भर्ती में शामिल होने के लिए 20 से 27 वर्ष के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को SSC की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जा कर 24 अगस्त तक आवेदन करना होगा।

वैकेंसी डिटेल्स

ट्रेड पुरूष महिला
सिविल इंजीनियरिंग (कंस्ट्रक्शन)/ आर्किटेक्चर 49 3
कम्प्यूटर साइंस 42 5
इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स विंग 17 1
इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग 26 2
मैकेनिकल व ऑटोमोबाइल 32 3
रीमोट सेंसिंग/प्लास्टिक टेक 9 0

योग्यता क्या होनी चाहिए

जिस उम्मीदवार ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हो और डिग्री हासिल की हो या इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र हैं वे सभी 189 पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं। 

इतनी होगी सैलरी

भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट को हर महीने पे-लेवल-10 के तहत 56,100 रुपए से लेकर 1 लाख 77,500 रुपए सैलरी दी जाएगी। वहीं कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 56,100 रुपए स्टाइपेंड के तौर पर दिया जाएगा।

ये है आयु सीमा

भारतीय सेना द्वार शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के तहत 189 पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने लिए लिए कैंडिडेट की उम्र 1 अप्रैल 2023 तक 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।

ऐसे करें अप्लाई

सेना की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर ‘Officer Entry Appln/Login’ लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करते ही रेजिस्ट्रेशन का ऑप्शन आएगा, इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद ‘Apply Online’ के लिंक पर क्लिक करें।
यहां ‘Officers Selection – ‘Eligibility’ पेज खुलेगा। इसमें अपनी सारी सूचनाएं बहुत ही सावधानी से भरें।
फॉर्म भरने के बाद उसे सब्मिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

Latest Education News