A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी RPSC ने निकाली कई पदों पर भर्ती, यहां देखें कैसे करना है आवेदन

RPSC ने निकाली कई पदों पर भर्ती, यहां देखें कैसे करना है आवेदन

सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। RPSC ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी- India TV Hindi Image Source : FILE सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी करने का सपना है और इसकी तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है।  राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन, आरपीएससी ने प्रोग्रामर के कई पदों पर भर्ती निकाली है। जो  उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों वे आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन प्रक्रिया 2 फरवरी से शुरू हुई और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 1 मार्च है।

वैकेंसी डिटेल

यह भर्ती अभियान 216 प्रोग्रामर रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

आयु सीमा 

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क 

इन पदों पर आवेदन करने वाले एससी और एसटी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹400 है, जबकि अनारक्षित/ओबीसी श्रेणी के लिए ₹600 है।

क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों के पास भारत की किसी मान्यता भी प्राप्त विश्वविद्यालय से इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन में बी.ई./बी.टेक/एम.एससी या एम.सी.ए. या के रूप में मान्यता प्राप्त योग्यता सरकार द्वारा उसके समकक्ष या एम.टेक डिग्री या भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी यूनिवर्सिटी से एमबीए या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता, योग्यताओं में से एक होनी चाहिए।

Direct link to apply

RPSC Recruitment 2024: ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।

फिर होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।

इसके बाद एसओएस पोर्टल पर क्लिक करें।

फिर खुद रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।

सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।

इसके बाद आवेदन जमा करें।

अंत में भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट निकाल लें।

ये भी पढ़ें:

झारखंड में निकली 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती, यहां देखें डिटेल

 

Latest Education News