A
Hindi News एजुकेशन UP Board Exam: कल से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा, एग्जाम से पहले पढ़ ले ये जरूरी गाइडलाइंस

UP Board Exam: कल से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा, एग्जाम से पहले पढ़ ले ये जरूरी गाइडलाइंस

UP Board Exam: यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कल से शुरू होने जा रही हैं। ऐसे में जो छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे सभी इन जरूरी गाइलाइंस का ध्यान रखें।

कल से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा - India TV Hindi Image Source : FILE कल से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा

UP Board Exam: यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कल से शुरू होने जा रही हैं। इस बार की बोर्ड परीक्षा में 55 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इनमें करीब 29 लाख कैंडिडेट्स दसवीं की परीक्षा में और लगभग 25 लाख कैंडिडेट्स इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इस परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लए सरकार ने पुख्ता इंतजाम भी कर रखे हैं। ऐसे में जो छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे सभी इन जरूरी गाइलाइंस का ध्यान रखें। 

ध्यान रखें जरूरी बातें

  • उम्मीदवार परीक्षा के लिए अपने जरूरी सामान को आज ही रख लें, ताकि आखिरी वक्त में कोई आवश्यक वस्तु न भूलें। 
  • परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड को ध्यान से रख लें, क्यों कि बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं मिलेगा। 
  • उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर दिए निर्देशों को ठीक से पढ़ लें और एग्जाम वाले दिन सभी का पालन करें। 
  • परीक्षा केंद्र पर स्टूडेंट्स किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या कोई ब्लूटुथ जैसी चीजें अपने साथ न जाएं। 
  • स्टूडेंट अपन साथ स्टेशनरी के वही आइटम ले जाएं जो परमिटेड हों। 
  • परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय से थोड़ा पहले ही पहुंचे, ताकि लेट होने का कोई चांस न रहे। 

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के शुरू होने में अब कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 2024 की परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।10 वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में 9 मार्च तक चलेंगी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए 566 राजकीय विद्यालय 3479 सवित्त और 4220 वित्त विहीन विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए बोर्ड की तरफ से 2.75 लाख कक्ष निरीक्षकों के लिए क्यूआर कोड और क्रमांक युक्त कंप्यूटराइज्ड परिचय रेडी किया गया है। 

ये भी पढ़ें- NEET UG 2024: परीक्षा केंद्रों को लेकर बड़ा अपडेट, इतने सेंटर्स को और जोड़ा गया; करेक्शन विंडो के जरिए कर सकेंगे सुधार
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में जीके और हिंदी से पूछे गए प्रश्नों में से जानें इन दस सवालों के सही जवाब, पढ़ें यहां

Latest Education News