A
Hindi News एजुकेशन UP में कैसे बनते हैं सरकारी टीचर, इसके लिए क्या-क्या है योग्यता; जानें पूरी डिटेल

UP में कैसे बनते हैं सरकारी टीचर, इसके लिए क्या-क्या है योग्यता; जानें पूरी डिटेल

Government Teacher: उत्तर प्रदेश में सरकारी टीचर की नौकरी ज्यादातर लोगों की पहली पसंद है। हालांकि इसके लिए अलग-अलग स्तर के टीचर के लिए अलग-अलग योग्यता होती है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

Government Teacher: उत्तर प्रदेश में सरकारी टीचर की नौकरी ज्यादातर लोगों की पहली पसंद है। हालांकि इसके लिए अलग-अलग स्तर के टीचर के लिए अलग-अलग योग्यता होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीचिंग प्रोफाइल के अंतर्गत यूपी में प्राइमरी और अपर प्राइमरी टीचर(primary teacher or upper primary teacher) बनना, लोग ज्यादा पसंद करते हैं। हालांकि इन दोनों के लिए योग्यता भी अलग है। प्राइमरी टीचर 1 से लेकर 5वीं क्लास के बच्चों को पढ़ाता है। वहीं, अपर प्राइमरी टीचर 6 क्लास से लेकर 8वीं क्लास तक के बच्चों को पढ़ाता है। इन दोनों के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नीचे पूरी डिटेल के साथ बताय गया है। 

प्राइमरी टीचर (Primary  teacher) बनने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए

  • UP में प्राइमरी टीचर(primary  teacher) बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए(मिनिमम 50% मार्क्स होने चाहिए)। 
  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए(मिनिमम 50% मार्क्स होने चाहिए)।
  • D.El.Ed यानी डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन में पास होना चाहिए। 
  • कैंडिडेट्स को UPTET(primary) का पास होना आव्श्यक है।

अपर प्राइमरी टीचर (Upper primary  teacher) बनने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए

  • UP में प्राइमरी टीचर(primary  teacher) बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए(मिनिमम 50% मार्क्स होने चाहिए)। 
  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए(मिनिमम 50% मार्क्स होने चाहिए)।
  • ग्रेजुएशन के साथ B.Ed होना आवश्यक है या इसक अलावा 12वीं के बाद B.El.Ed यानी बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन होना चाहिए। 
  • कैंडिडेट्स को UPTET(junior) का पास होना आव्श्यक है।

ये भी पढें: तंजानिया में खुलेगा IIT का पहला फॉरेन कैंपस, इतने छात्रों के साथ अक्टूबर में शुरू होगा पहला बैच
 

 

Latest Education News