A
Hindi News एजुकेशन उत्तराखंड को मिला पीएम श्री स्कूल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय का तोहफा, शिक्षा मंत्री ने किया शिलान्यास

उत्तराखंड को मिला पीएम श्री स्कूल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय का तोहफा, शिक्षा मंत्री ने किया शिलान्यास

उत्तराखंड को पीएम श्री स्कूल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय का तोहफा मिला है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री व सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्कूल की आधारशिला रखी है।

Union Education Minister and CM Pushkar Singh Dhami- India TV Hindi Image Source : ANI केंद्रीय शिक्षा मंत्री और सीएम पुष्कर सिंह धामी

देहरादून: उत्तराखंड को आज यानी 12 सिंतबर को पीएम श्री स्कूल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय का तोहफा मिला है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ मिलकर शिलान्यास किया है। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में अपने सरकारी आवास पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने राज्य में आधुनिक शिक्षा व्यवस्था, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और नई शिक्षा नीति समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की है।

पीएम-श्री स्कूल और सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालयों की सौगात

इसके थोड़ी देर बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शिक्षा निदेशालय में विद्या समीक्षा केंद्र के उद्घाटन और पीएम श्री विद्यालय और नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इसके बाद दोनों नेताओं ने पीएम श्री स्कूल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय की आधारशिला रखी। बता दें कि मुख्यमंत्री धामी और केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान प्रदेश को पहले चरण में 142 पीएम-श्री स्कूल और 3 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालयों की सौगात दिया है।

पीएम श्री सबसे शक्तिशाली माध्यम

इस कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "प्रधानमंत्री हमेशा टेक्नोलॉजी पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर देते हैं। उसी संदर्भ में जल्द ही, पीएम श्री स्कूल आधुनिक शिक्षा के लिए सबसे शक्तिशाली माध्यम बनने जा रहे हैं। आज, मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा अनुसंधान प्रेरणा" योजना शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत राज्य सरकार उन लोगों को 15-18 लाख रुपये का अनुदान देगी जो शोध में आगे बढ़ना चाहते हैं।"

ये भी पढ़ें:

भारी बारिश के कारण फिर यूपी के कई जिलों में बंद हुए स्कूल, देखें लिस्ट में कहीं आपका शहर भी तो नहीं

 

Latest Education News