A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 BJP की “विजय संकल्प सभा”, 500 जगहों पर नेता, मंत्री और सांसद करेंगे रैलियां

BJP की “विजय संकल्प सभा”, 500 जगहों पर नेता, मंत्री और सांसद करेंगे रैलियां

बीजेपी अपने मिशन 2019 को सफल बनाने की कोशिश में पूरे दमखम के साथ जुट गई है। BJP आज (24 मार्च) देशभर में विजय संकल्प सभाएं करेगी, जिसके तहत 500 जगहों पर रैलियां की जाएंगी।

<p>BJP president Amit Shah</p>- India TV Hindi Image Source : PTI BJP president Amit Shah

नई दिल्ली: बीजेपी अपने मिशन 2019 को सफल बनाने की कोशिश में पूरे दमखम के साथ जुट गई है। BJP आज (24 मार्च) देशभर में विजय संकल्प सभाएं करेगी, जिसके तहत 500 जगहों पर रैलियां की जाएंगी। इसके बाद फिर 26 मार्च को भी ऐसे ही विजय संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा। "विजय संकल्प सभा" में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के सभी शीर्ष नेता देश के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में जनता को सम्बोधित करेंगे।

"विजय संकल्प सभा" के आयोजन के जरिए BJP अपने चुनाव अभियान का शंखनाद भी कर रही है। अमित शाह 24 मार्च को आगरा और 26 मार्च को मुरादाबाद में "विजय संकल्प सभा" को सम्बोधित करेंगे। वहीं, गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह 24 मार्च को लखनऊ में और 26 मार्च को दिल्ली में "विजय संकल्प सभा" को सम्बोधित करेंगे। वहीं, आज (24 मार्च) नागपुर में नितिन गडकरी लोगों को संबोधित करेंगे।

"विजय संकल्प सभा" के तहत कुछ नेताओं के कार्यक्रम

सुषमा स्वराज- गौतमबुद्ध नगर  (24 मार्च) और गाजियाबाद (26 मार्च)
रविशंकर  प्रसाद- पटना (24 मार्च) और पश्चिम बंगाल (26 मार्च) 
जे पी नड्डा- संभल (24 मार्च) और शाहजहांपुर (26 मार्च)
पीयूष गोयल- बरेली (24 मार्च) और तमिलनाडु (26 मार्च)
प्रकाश जावड़ेकर- भीलवाड़ा (24 मार्च) और पुणे (26 मार्च) 
थावरचंद गहलोत- उज्जैन (24 मार्च) और टिहरी गढ़वाल (26 मार्च) 
धर्मेंद्र प्रधान- कटक (24 मार्च) और बालासोर (26 मार्च) 
नरेंद्र सिंह तोमर- ग्वालियर (24 मार्च) और मुरैना (26 मार्च) 
स्मृति ईरानी- कानपुर (24 मार्च) और भदोही-जौनपुर (26 मार्च) 
निर्मला सीतारमन- हैदराबाद (24 मार्च) और उड्डुपी (26 मार्च)
मुख्तार अब्बास नकवी- रामपुर (24 मार्च) और अमरोहा (26 मार्च)
शिवराज सिंह चौहान- भोपाल (24 मार्च) और पुरी (26 मार्च), और 
योगी आदित्यनाथ- आगरा (24 मार्च) और वाराणसी एवं गांधीनगर में (26 मार्च)

इसके अलावा देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में होने वाली "विजय संकल्प सभाओं" को केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, वरिष्ठ नेता सम्बोधित करेंगे।  इन "विजय संकल्प सभाओं" के माध्यम से भाजपा अपने 5 वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सम्मान, स्वाभिमान और तरक्की को समर्पित सरकार का लेखा-जोखा देगी।