A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 Lok Sabha Elections 2019: बिहार और झारखंड की किस लोकसभा सीट पर कब होगा मतदान? ये रहा पूरा चुनाव कार्यक्रम

Lok Sabha Elections 2019: बिहार और झारखंड की किस लोकसभा सीट पर कब होगा मतदान? ये रहा पूरा चुनाव कार्यक्रम

चुनाव 7 चरणों में होगा कुछेक राज्य ऐसे हैं जहां सबी 7 चरणों में वोटिंग होगी। ऐसे ही राज्यों में बिहार भी एक है, बिहार में 40 लोकसभा सीटे हैं जिन में 6 सीटें अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं

Constituency wise polling detail for all 40 seats of Bihar for Lok Sabha Elections- India TV Hindi Constituency wise polling detail for all 40 seats of Bihar for Lok Sabha Elections

नई दिल्ली। रविवार को चुनाव आयोग द्वारा 2019 के लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने 11 अप्रैल से 19 मई के दौरान चुनाव कराने का फैसला किया है और मतगणना 23 मई को होगी। चुनाव 7 चरणों में होगा कुछेक राज्य ऐसे हैं जहां सभी 7 चरणों में वोटिंग होगी। ऐसे ही राज्यों में बिहार भी एक है, बिहार में 40 लोकसभा सीटे हैं जिन में 6 सीटें अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं। वहींं झारखंड में चार फेज में चुनाव होंगे। बिहार में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है। झारखंड में बीजपी और  जेएमएम के बीच टक्कर होती नजर आ रही है।  यूपी की किस लोकसभा सीट पर कब होगा मतदान, यहां जानिए पूरा चुनावी कार्यक्रम

बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों का चुनाव कार्यक्रम इस तरह से है

चरण चुनाव तारीख सीटों की संख्या लोकसभा सीट
पहला 11 अप्रैल 4 औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई
दूसरा 18 अप्रैल 5 किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका
तीसरा 23 अप्रैल 5 झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया
चौथा 29 अप्रैल 5 दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर
पांचवां 6 मई 5 सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर
छठा 12 मई 8 वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज
सातवां 19 मई 8 पटना साहिब ,नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, जहानाबाद, काराकाट

Lok Sabha Chunav 2019: जानिए आपके प्रदेश में कब होगा मतदान, 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में होगी वोटिंग, 23 मई को नतीजे

jharkhand

झारखंड की 14 सीटों का चुनावी कार्यक्रम 

चरण चुनाव की तारीख सीटें संसदीय क्षेत्र
पहला 29 अप्रैल 3 चतरा, लोहरदगा एवं पलामू
दूसरा  06 मई 4 कोडरमा, रांची, खूंटी एवं हजारीबाग
तीसरा  12 मई 4 गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर एवं सिंहभूम 
चौथा  19 मई 3 राजमहल, दुमका और गोड्डा

India TV CNX Opinion Poll- बिहार में NDA पड़ सकता है UPA पर भारी

बिहार में भी NDA का पलड़ा UPA पर भारी होता नजर आ रहा है, ओपिनियन पोल के मुताबिक राज्य की 40 में से 30 सीटें NDA और 10 सीटें UPA के खाते में जा सकती हैं। पार्टीवार बात करें तो भाजपा को 15, जनता दल यूनाइडेट को 12, राष्ट्रीय जनता दल को 8, लोक जनशक्ति पार्टी को 3 और कांग्रेस को 2 सीट मिलने का अनुमान है। कुछ ऐसी ही स्थिति झारखंड में भी नजर आ रही है जहां 14 में से 8 सीट भाजपा, 3 झारखंड मुक्ति मोर्चा, 2 कांग्रेस और 1 सीट झारखंड विकास मोर्चा को मिलने का अनुमान है।

India TV CNX Opinion Poll on 40 Lok Sabha Seats of Bihar after Election Commission Announces Schedule