A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव: गांधीनगर में वोट डालने से पहले PM मोदी ने लिया मां का आशीर्वाद

लोकसभा चुनाव: गांधीनगर में वोट डालने से पहले PM मोदी ने लिया मां का आशीर्वाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जारी लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान में हिस्सा लेते हुए अपना वोट डाला।

Lok Sabha Elections 2019 | गांधीनगर में वोट डालने से पहले PM मोदी ने लिया मां का आशीर्वाद।- India TV Hindi Lok Sabha Elections 2019 | गांधीनगर में वोट डालने से पहले PM मोदी ने लिया मां का आशीर्वाद।

गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जारी लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान में हिस्सा लेते हुए अपना वोट डाला। इसके पहले प्रधानमंत्री ने अपनी मां से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने जिस गांधीनगर सीट पर मतदान किया है वहां से भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह उम्मीदवार हैं। आपको बता दें कि 2014 में इस सीट से भगवा दल के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी ने जीत दर्ज की थी। वह इसस पहले भी कई बार इस सीट से सांसद रह चुके हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी गांधीनगर लोकसभा सीट के रानिप बूथ पर मतदान किया। इससे पहले वह सुबह मां हीराबेन का आशीर्वाद लेने के लिए उनके गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने मां से मुलाकात की और उन्हें मिठाई खिलाई। प्रधानमंत्री की मां हीराबेन ने उन्हें तिलक लगाकर जीत का आशीर्वाद दिया। मां से मुलाकात कर बाहर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम लोगों से भी बात की और तस्वीरें खिंचवाईं। मतदान करने से पहले वह बूथ के बाह कुछ देर के लिए रुके और अमित शाह की पोती को गोद में लेकर थोड़ी देर तक खिलाया।

मतदान के बाद PM मोदी ने कहा, ‘आज देश में तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी आज मेरा कर्तव्य निभाने का मौका मिला है। वोट देकर इस महान लोकतंत्र के पर्व में सक्रिय भागीदारी का मौका मिला। जैसा कुंभ के मेले में स्नाना करके लगता है, वैसे मतदान करके मैं पवित्रता महसूस कर रहा हूं। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे उमंग से मतदान करें। किसे मतदान करना है, यह भारत के मतदाता सबसे अच्छी तरह कर सकते हैं। पहली बार मतदान करने वालों को मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं। यह सदी पहली बार वोट डालने वालों की है। उन्हें अपनी सदी को उज्ज्वल बनाने के लिए वोट करना है।’

आपको बता दें कि गांधीनगर के नारनपुरा में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का घर भी है। तीसरे चरण में सबसे ज्यादा 117 सीटों पर मतदान हो रहा है। गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं, और पिछले लोकसभा चुनावों में भाजपा ने इन सभी पर जीत दर्ज की थी। तीसरे राउंड में यूपी समेत 15 राज्यों में वोटिंग होनी है। इस राउंड के साथ ही गुजरात, केरल, गोवा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, असम, दादर नागर हवेली और दमन-दीव की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा।