A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष का बड़ा आरोप- TMC के करीब 150 गुंडे पोलिंग बूथ पर तैनात

बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष का बड़ा आरोप- TMC के करीब 150 गुंडे पोलिंग बूथ पर तैनात

डेबरा से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व IPS अफसर भारती घोष ने मतदान के दौरान TMC कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाया है। भारती घोष के मुताबिक उनके पोलिंग एजेंट को मतदान केंद्र के अंदर जाने नहीं दिया गया...

<p>बीजेपी उम्मीदवार...- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष का बड़ा आरोप- TMC के करीब 150 गुंडे पोलिंग बूथ पर तैनात

कोलकाता (पश्चिम बंगाल): डेबरा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार और पूर्व IPS अफसर भारती घोष ने मतदान के दौरान TMC कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाया है। भारती घोष के मुताबिक उनके पोलिंग एजेंट को मतदान केंद्र के अंदर जाने नहीं दिया गया और एक दूसरे पोलिंग बूथ पर वोटर्स को धमकी दी गई। भारती घोष के खिलाफ टीएमसी की ओर से पूर्व IPS अफसर हुमायूं कबीर चुनाव मैदान में हैं।

भारती घोष ने कहा, बूथ नंबर 22 पर टीएमसी के करीब डेढ़ सौ गुंडों ने मेरे पोलिंग एजेंट को घेर लिया था, उसे पोलिंग बूथ के अंदर घुसने नहीं दिया गया और ये ड्रामा करीब ढाई घंटे तक चलता रहा, बारूनिया में वोटरों को धमकाया गया और उनके आने से पहले टीएमसी के चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाते दिखे, ये घटना बारूनिया में हुई, दूसरे बूथ से भी ऐसी ही घटनाएं सामने आई हैं लेकिन सबसे ज्यादा अहम घटना बारूनिया और नौपाड़़ा में हुई है।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर की वोटिंग जारी है। पश्चिम बंगाल के चार जिलों की 30  सीटों पर मतदाता वोट डालकर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। नंदीग्राम सबसे हॉट सीट है क्योंकि यहां से टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी चुनावी मैदान में हैं। वहीं इस सीट पर कभी ममता के ही सेनापति रहे शुभेंदु अधिकारी उन्हें टक्कर दे रहे हैं। आज जनता ईवीएम का बटन दबाकर ये फैसला करेगी कि उनको दादा पसंद हैं..या दीदी।