A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज कर्नाटक में भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी, 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी AIMIM

कर्नाटक में भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी, 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी AIMIM

एआईएमआईएम के प्रमुख ओवैसी ने कहा, ‘‘अब तक, हमने तीन उम्मीदवारों की घोषणा की है। हम चुनावी गठबंधन के लिए तैयार हैं। हम चुनाव जरूर लड़ेंगे। हमारा गठबंधन होगा या नहीं, इसे लेकर हमें इंतजार करना होगा।’’

Asaduddin Owaisi, Karnataka, Karnataka Assembly Elections, A- India TV Hindi Image Source : FILE असदुद्दीन ओवैसी

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) करीब 25 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही है। पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष उस्मान गनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उस्मान गनी के मुताबिक चुनाव के मद्देनजर एआईएमआईएम, जनता दल (सेक्युलर) के साथ चुनावी गठबंधन करने पर भी विचार कर रही है। 

हम चुनावी गठबंधन के लिए तैयार - ओवैसी

एआईएमआईएम के प्रमुख ओवैसी ने कहा, ‘‘अब तक, हमने तीन उम्मीदवारों की घोषणा की है। हम चुनावी गठबंधन के लिए तैयार हैं। हम चुनाव जरूर लड़ेंगे। हमारा गठबंधन होगा या नहीं, इसे लेकर हमें इंतजार करना होगा।’’ एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष गनी ने कहा कि पार्टी चुनावी गठबंधन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाले जद (एस) के साथ बातचीत कर रही है, लेकिन अब तक जद (एस) ने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य में करीब 25 सीट पर चुनाव लड़ेगी। 

पिछले चुनाव में AIMIM ने किया था JDS का समर्थन 

कर्नाटक में 2018 के विधानसभा चुनावों में एआईएमआईएम ने JDS का समर्थन किया था और कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा किया था। हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ओवैसी से जब पूछा गया कि एआईएमआईएम किन पार्टियों के साथ गठबंधन के लिए तैयार है, तो उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस गठबंधन नहीं करना चाहती क्योंकि वे मुझ पर निराधार आरोप लगाते हैं। तो, हम देखते हैं। ’’ ओवैसी ने बसवराज बोम्मई सरकार के हाल ही में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण खत्म करने के फैसले को ‘पूरी तरह से अवैध’ करार दिया और इस पर रोष व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ इसे लेकर विरोध प्रदर्शन क्यों नहीं हुए? तथाकथित धर्मनिरपेक्ष नेताओं और पार्टियों की तरफ से कड़े बयान क्यों नहीं आए?’’

ये भी पढ़ें - 

महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस के बीच तेज हुई जुबानी जंग, दोनों ने एक-दूसरे पर बोला हमला

फिर खतरनाक हुआ कोरोना! राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कोविड पॉजिटिव