A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज Seelampur Delhi Municipal Election Results Live Updates: सीलमपुर की चारों सीटें हार गई AAP, 2 पर बीजेपी, एक पर कांग्रेस और एक पर निर्दलीय की जीत

Seelampur Delhi Municipal Election Results Live Updates: सीलमपुर की चारों सीटें हार गई AAP, 2 पर बीजेपी, एक पर कांग्रेस और एक पर निर्दलीय की जीत

सीलमपुर में आम आदमी पार्टी की बुरी हार हुई है। सीलमपुर में 4 वार्ड हैं जिनमें 2 पर बीजेपी, एक पर कांग्रेस और एक पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है। पिछली बार आम आदमी पार्टी ने इस चार में से 2 सीटें जीती थीं।

delhi mcd elections results- India TV Hindi Image Source : INDIA TV दिल्ली एमसीडी चुनाव नतीजे

Seelampur Delhi MCD Chunav Result 2022 LIVE: दिल्ली विधानसभा की सीलमपुर सीट पर MCD के 4 वार्ड हैं जिनमें सीलमपुर, गौतमपुरी, चौहान बंगेर और मौजपुर वार्ड आते हैं। सीलमपुर में चार वार्ड आते हैं। ये वार्ड सीलमपुर 225, गौतमपुरी 226, चौहान बंगेर 227, मौजपुर 228 । एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान हुआ था। सीलमपुर में आम आदमी पार्टी की बुरी हार हुई है। सीलमपुर में 4 वार्ड हैं जिनमें 2 पर बीजेपी, एक पर कांग्रेस और एक पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है। पिछली बार आम आदमी पार्टी ने इस चार में से 2 सीटें जीती थीं।

बता दें कि सीलमपुर विधानसभा सीट की कुल आबादी 236415 है जिसमें 19271 SC समुदाय की जनसंख्या है। दिल्ली नगर निगम के सभी 250 वार्ड के लिए चार दिसंबर को हुए चुनाव में 50.48% मतदान दर्ज किया गया था। मतगणना के लिए 42 केंद्र बनाए गए थे और स्ट्रांग रूम के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी।

 

Live updates : Seelampur Delhi MCD Chunav Result 2022 LIVE

  • 3:30 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    सीलमपुर की चारों सीटें हार गई AAP

    सीलमपुर में आम आदमी पार्टी की बुरी हार हुई है। सीलमपुर में 4 वार्ड हैं जिनमें 2 पर बीजेपी, एक पर कांग्रेस और एक पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है। पिछली बार आम आदमी पार्टी ने इस चार में से 2 सीटें जीती थीं।

     

  • 1:54 PM (IST) Posted by Ravi Prashant

    सीलमपुर में निर्दलीय प्रत्याशी ने मारी बाजी, आप और कांग्रेस को दी मात, बीजेपी दूर-दूर तक नहीं

    सीलमपुर से कांग्रेस, आप और बीजेपी को मात देते हुए शकीला बेगम ने जीत दर्ज की है। परिसीमन के बाद इसका नाम चेंज कर दिया गया। अब इस वार्ड को वार्ड नंबर 225 के नाम से जाना जाता है। ये वार्ड पूरा मुस्लिम बाहुल्य है। यहां कांग्रेस से मूमताज और आप से नसीम बानो चुनावी मैदान में थी। वहीं बीजेपी ने सीमा शर्मा को टिकट दिया था।

  • 10:48 AM (IST) Posted by Ravi Prashant

    सीलमपुर से निर्दयलीय उम्मीदवार की जीत

    सीलमपुर वार्ड से बड़ी जीत, यहां से निर्दलीय उम्मीदवार शकीला ने बाजी मारी है। 

  • 8:38 AM (IST) Posted by Ravi Prashant

    दिल्ली एमसीडी चुनाव से बड़ा अपडेट, वोटों की गिनती जारी

    दिल्ली एमसीडी चुनाव से बड़ा अपडेट, सीलमपुर से कांग्रेस आगे

  • 8:10 AM (IST) Posted by Ravi Prashant

    एमसीडी चुनाव से बड़ा अपडेट, वोटों की गिनती जारी

    एमसीडी चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। कई सीटों पर रुझान सामने आ रहे हैं।

  • 6:35 AM (IST) Posted by Ravi Prashant

    दिल्ली एमसीडी चुनाव का रिजल्ट आज, 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती

    वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी।

  • 9:21 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    सीलमपुर में कांटे की टक्कर

    सीलमपुर विधानसभा पर आम आदमी पार्टी (AAP) के अब्दुल रहमान विधायक हैं। सीलमपुर के चारों वार्डों में कांटे की टक्कर है।