A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन का आज आखिरी दिन, अब तक 255 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन का आज आखिरी दिन, अब तक 255 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

Himachal Pradesh Election 2022: 22 अक्टूबर को चौथा शनिवार होने की वजह से नामांकन नहीं पाया। वहीं रविवार और सोमवार को दिवाली की छुट्टी थी। ऐसे में अब 25 अक्टूबर का दिन यानी आज नामांकन के लिए बचा है।

Representative image- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Representative image

Highlights

  • 22 अक्टूबर को चौथा शनिवार होने की वजह से नामांकन नहीं पाया
  • रविवार और सोमवार को दिवाली की छुट्टी थी
  • 25 अक्टूबर का दिन यानी आज नामांकन के लिए बचा है

Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनावों के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है। लगातार तीन दिनों की छुट्टी के बाद प्रत्याशी आज अपना नामांकन भर सकेंगे। चुनावी अधिसूचना जारी होने के साथ ही 17 अक्टूबर से नामांकन का सिलसिला शुरू हो गया था। 21 अक्टबूर तक नामांकन की प्रक्रिया जारी रही। इन पांच दिनों में राज्य में 255 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, इनमें भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सीपीआई(एम) के साथी निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं। 

29 अक्टूबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे

बता दें, 22 अक्टूबर को चौथा शनिवार होने की वजह से नामांकन नहीं पाया। वहीं रविवार और सोमवार को दिवाली की छुट्टी थी। ऐसे में अब 25 अक्टूबर का दिन यानी आज नामांकन के लिए बचा है। आज वे प्रत्याशी अपना पर्चा भर सकेंगे जो किसी कारणवश नामांकन नहीं कर पाए थे। वहीं नामांकन की छटनी 27 अक्टूबर को होगी, जबकि 29 अक्टूबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 

12 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

प्रदेश में 12 नवंबर को एक चरण में वोट डाले जाएंगे और 8 दिसंबर को रिजल्ट आएगा। राज्य में विधानसभा की कुल 68 सीटों के लिए चुनाव होने हैं, जिनमें से 17 सीटें अनुसूचित जाति और 3 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। इस बार के चुनाव में कुल 55,74,793 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे। प्रदेश में 28,46,201 पुरुष मतदाता और 27,28,255 महिला मतदाता हैं। इस बार चुनाव के लिए कुल 7,881 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।