A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज कर्नाटक चुनाव पर बोले हिमंत बिस्वा सरमा, कहा- ये तो ट्रेंड, 2014 में कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीती और पीएम मोदी संसद में जीते

कर्नाटक चुनाव पर बोले हिमंत बिस्वा सरमा, कहा- ये तो ट्रेंड, 2014 में कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीती और पीएम मोदी संसद में जीते

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि 2014 में कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीती और पीएम मोदी संसद में जीते।

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस से करारी हार मिली है। जिसके कांग्रेस और बीजेपी के तमाम बड़े और छोटे सभी  नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इसी बीच बीजेपी नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि हर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कर्नाटक में विधानसभा चुनाव जीतती थी। उन्होंने आगे कहा कि 2014 में कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीती और पीएम मोदी संसद में जीते। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आपको इसे एक ट्रेंड की तरह देखना चाहिए।

'नतीजों में कोई आश्चर्य की बात नहीं'
उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में कोई अचंभित कर देने वाली बात नहीं है। उन्होने कहा कि पहले किए गए कई सर्वे ने ये इशारा दिया था कि दक्षिण भारतीय राज्य में पार्टी अच्छा परफॉर्म नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि पिछली बार लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में सरकार बनाई थी, हालांकि बाद में बीजेपी ने गठबंधन की सरकार बनाई। कर्नाटक चुनाव में स्टरा प्रचारकों की लिस्ट में शामिल असम के सीएम ने कहा कि मैनें उन इलाकों को चेक किया है जहां मैनें चुनाव प्रचार किया है। उन्होंने आगे कहा कि उन क्षेत्रों में बीजेपी ने बड़े स्केल पर जीत दर्ज की है। 

यह किसी की जीत नहीं है: मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें कई बार कहा गया कि कांग्रेस मुक्त भारत होगा, मगर हमने बीजेपी मुक्त दक्षिण भारत कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमें 35 साल बाद कर्नाटक में इतना प्रचंड बहुमत मिला है, जिसे हमें हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह किसी की जीत नहीं है, यह राज्य की जनता की जीत है, उन्होंने फैसला किया और चुना। उन्होंने आगे कहा कि इसलिए हमें इतने सालों बाद इतनी बड़ी जीत मिली, 136 सीटें मिलीं। 

ये भी पढ़ें- 'हमें कई बार कहा गया कि कांग्रेस मुक्त होगा भारत लेकिन हमने...', जानें बंपर जीत के बाद क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

'मोदी-शाह की तानाशाही की पराजय', कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर और क्या बोले उद्धव ठाकरे