A
Hindi News मनोरंजन भोजपुरी मनोज तिवारी से प्रतिद्वंद्विता पर रवि किशन ने 'आप की अदालत' में दिया जवाब, बोले- 13 साल तक रहे राइवल

मनोज तिवारी से प्रतिद्वंद्विता पर रवि किशन ने 'आप की अदालत' में दिया जवाब, बोले- 13 साल तक रहे राइवल

भोजपुरी सुपरस्टार और गोरखपुर से सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने इंडिया टीवी के हिट शो 'आप की अदालत' (Aap Ki Adalat) के कठघरे में बैठकर फिल्मी दुनिया और राजनीति से जुड़े सवालों के जवाब दिए।

Ravi kishan in aap ki adalat- India TV Hindi Ravi kishan in aap ki adalat

फेमस एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने 'आप की अदालत' के कठघरे में सिनेमा और राजनीति जगत के तीखे सवालों के जवाब दिए। इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने जब रवि किशन से उनके और मनोज तिवारी के बीच सिनेमा में प्रतिद्वंद्विता को लेकर सवाल किया तो एक्टर ने इसका खुलकर जवाब दिया। रवि किशन ने कबूल किया कि मनोज तिवारी और वह 13 साल तक एक-दूसरे के राइवल रहे हैं। रवि किशन ने कहा, 'हम दोनों कॉम्पटीटर थे और दोनों ही लोग एक मंच पर नहीं जाते थे। हम दोनों को पता चले कि हम दोनों एक जगह आ रहे हैं तो हम अलग निकलते थे और वो अलग।'

रवि किशन ने दिया जवाब

रवि किशन ने आगे कहा, 'उस समय आपके पास अजीब-अजीब लोग घूमते हैं जब आप एक स्टार बनते हैं। ये लोग आपके कान भरते हैं तो उनके कान लोग ज्यादा भरते थे।' रवि किशन ने कहा कि मैं खुद मनोज जी से कहता था कि आप गायक हो और में एक्टर तो हम दोनों के बीच में क्या है दोनों साथ में रहेंगे।

रजत शर्मा ने रवि किशन से मनोज तिवारी का एक पुराना किस्सा शेयर किया कि एक फिल्म में वो एसपी थे और आप चोर तो ऐसे में आपने डायरेक्टर से कहा था कि ये एसपी मुझे नहीं मारेगा बल्कि मैं इसे मारूंगा

इस सवाल के जवाब में रवि किशन के कहा कि हां मैं उनको एक कॉम्पटीटर के रूप में ही देख रहा था और फैंस ऐसा नहीं चाहते हैं कि एक हीरो दूसरे हीरो को दबाए। रवि किशन ने फिल्म का सीन बताते हुए कहा कि ये आए मेरा गांव में और बोले कि चलो.. तो मैंने उनसे कहा कि ये हमारा गांव है और यहां एक पत्ता भी गिरता है तो पूछ के गिरता है। तो तुम मुझे आकर गिरफ्तार नहीं कर सकते, ये मेरा गांव है। रवि किशन ने कहा कि आज हम ये बातें याद करके हंसते हैं और हमारे बीच एक अच्छा रिश्ता है। 

बता दें कि 'आप की अदालत' के कठघरे में रवि किशन ने बताया कि वह शिव भक्त हैं और रोज पूजा करते हैं। रवि किशन ने कहा कि आज के समय में सब के पास बिजनेस होता है लेकिन मेरे पास कोई बिजनेस नहीं है। मैं खुद एक इंडस्ट्री हूं। लोगों के कई सौ करोड़ रुपये मेरे चहरे पे लगे रहते हैं। अभी भी करीब तीन-चार सौ करोड़ फिल्मों, बेव सीरिज, नेटफ्लिक्स में लगे हैं। 

यह भी पढ़ें: एक दिन में पांच फिल्मों की शूटिंग करते थे रवि किशन, 'आप की अदालत' में बताया क्यों नई-नई हीरोइनों के साथ किया काम

हिट फिल्मों के बाद अहंकारी हो गए थे रवि किशन, 'Aap Ki Adalat' में बताया कैसे 'बिग बॉस' ने बदली जिंदगी

Exclusive: तैमूर को पसंद हैं 'पंचतंत्र की कहानियां', करीना कपूर ने बेटे का सीक्रेट किया रिवील