A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड विज्ञापन और ब्रैंड गुरु एलिक पदमसी का आज मुबंई में निधन

विज्ञापन और ब्रैंड गुरु एलिक पदमसी का आज मुबंई में निधन

एड गुरु एलिक पदमसी का आज मुंबई में निधन हो गया। वह करीब 90 साल के थे। एलिक पदमसी को 1982 का प्रसिद्ध ड्रामा गांधी में मोहम्मद अली जिन्नाह के रोल के लिए जाना जाता है।

<p>एलिक पदमसी</p>- India TV Hindi एलिक पदमसी

नई दिल्ली: एड गुरु एलिक पदमसी का आज मुंबई में निधन हो गया। वह करीब 90 साल के थे। एलिक पदमसी को 1982 के फेमस ड्रामा गांधी में में मोहम्मद अली जिन्नाह के रोल के लिए जाना जाता है। इन्हें भारतीय विज्ञापन के ब्रैंड फादर के नाम से भी जाना जाता है। एक जमाने में आप जितने भी बड़े विज्ञापन टीवी पर देखते थे उस सब के पीछे पदमासन की देन थी जैसे लीरिल गर्ल, ललीत जी। चेरी चार्ली ब्लॉसम शू पॉलिस, हमारा बजाज, एमआरएफ मसल्स जैसे जितने भी विज्ञापन टीवी पर दिखाए जाते थे।

एलीक़ पदमसी को ‘आधुनिक भारतीय विज्ञापन जगत का पितृपुरुष’ माना जाता था। उन्होंने लिंटास के नाम से विज्ञापन एजेंसी की स्थापना की थी। यह सालों-साल तक विज्ञापन की दुनिया में देश की शीर्ष एजेंसी के तौर पर गिनी जाती रही। पदमसी ने अपने जीवनकाल में कई चर्चित विज्ञापन बनाए। इनमें झरने में नहाती ‘लिरिल गर्ल’, ‘हमारा बजाज’, सर्फ पाउडर का ‘ललिता जी’ वाला विज्ञापन आदि प्रमुख हैं। उन्होंने 1982 में ‘गांधी’ फिल्म में पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना की भूमिका भी निभाई थी।

एलिक पदमसी एंड फैमिली

महज़ सात साल की उम्र में वे रंगमंच की दुनिया में आ गए थे। उस वक़्त उन्होंने विलियम शेक्सपियर के लिखे नाटक ‘मर्चेंट ऑफ वेनिस’ में अभिनय किया था। यह नाटक उनके बड़े भाई बॉबी पदमसी ने निर्देशित किया था। इसके बाद एलीक़ पदमसी ने भी कई नाटकों का निर्देशन किया। इनमें पहला नाटक ‘टेमिंग ऑफ द श्र्यू’ था। उनके निधन पर कई जाने-माने लोगों ने श्रद्धांजलि व्यक्त की है।

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने हैले बाल्डविन से रचाई शादी, पत्नी की तारीफ में कह दी ये बात

दिवंगत गायक आदेश श्रीवास्तव के बेटे अपने गाने लांच से पहले अमिताभ बच्चन का आशीर्वाद लिया

Latest Bollywood News