A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड बंगाल में खुलेंगे सिनेमाघर, सुशांत सिंह राजपूत की दिखाई जाएंगी फिल्में

बंगाल में खुलेंगे सिनेमाघर, सुशांत सिंह राजपूत की दिखाई जाएंगी फिल्में

कई सिनेमाघरों ने अगले सप्ताह से अपने शो की शुरुआत दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्मों के प्रदर्शन से करने का फैसला लिया है।

sushant singh rajput - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी सुशांत की फिल्में 

कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों के कई सिनेमाघरों ने अगले सप्ताह से अपने शो की शुरुआत दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्मों के प्रदर्शन से करने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि राजपूत का शव जून में मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट से मिला था। 

फिल्म वितरण कंपनियों के अधिकारियों ने बताया कि शहर और जिले के कम से कम 14-15 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर राजपूत की 2015 की हिट फिल्म ‘केदारनाथ’ दिखाएंगे। वहीं, उनकी दूसरी फिल्मों ‘सोनचिड़िया’(2019), ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ (2016) और ‘छिछोरे’ (2019) को भी राज्य में फिर से रिलीज किया जा सकता है। 

Live: सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की होगी CBI जांच? 12 अक्टूबर को SC सुनाएगा फैसला

एसएसआर सिनेमाज प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक सतदीप साहा ने कहा, ‘‘हम सुशांत की ऐसी फिल्म दिखाना चाहते हैं जिसमें अच्छी सामग्री हो। चूंकि, त्योहारी सीजन में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है इसलिए हमने ऐसी फिल्में दिखाने का फैसला किया जो हाल में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं। हमें यह भी पता है कि सुशांत हर जगह चर्चा में हैं।’’ 

साहा ने कहा, ‘‘इन दोनों बातों ने हमें विश्वास दिलाया कि सात महीने के बाद खुल रहे सिनेमाघरों के लिए केदारनाथ सही रिलीज होगी।’’ 

Latest Bollywood News