A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Birthday Special: निर्माता-निर्देशक करण जौहर के 49वें जन्मदिन पर जानिए उनके बारे में रोचक बातें

Birthday Special: निर्माता-निर्देशक करण जौहर के 49वें जन्मदिन पर जानिए उनके बारे में रोचक बातें

फेमस निर्माता-निर्देशक करण जौहर आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी फिल्मों से कई नए कलाकारों को अच्छी पहचान भी मिली है।

karan johar- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/KARANJOHAR करण जौहर 

निर्माता-निर्देशक करण जौहर किसी परिचय के मोहताज नहीं। उन्होंने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में अलग पहचान बनाने में सफलता हासिल की है। करण ने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी फिल्मों से कई कलाकारों को खास पहचान भी मिली है। करण आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके इसा खास दिन पर हम आपको बता रहें हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें। 

करिश्मा कपूर के हिट सॉन्ग्स पर फैन ने बनाया क्रिएटिव वीडियो, खुद एक्ट्रेस भी शेयर करने पर हो गईं मजबूर

करण जौहर का जन्‍म 25 मई 1972 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता यश जौहर हैं जो कि बॉलीवुड फिल्‍मों के निर्माता और धर्मा प्रोडक्‍शन्‍स के संस्‍थापक थे। उनकी मां का नाम हीरू जौहर है। करण ने मुंबई के ग्रीनलान्‍स हाई स्‍कूल और एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकनॉमिक्‍स से पढ़ाई की है, उन्‍होंने फ्रेंच में मास्‍टर्स की डिग्री हासिल की है। करण जौहर के पिता उन्हें अभिनेता बनाना चाहते थे। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद करण जौहर ने अपने करियर की शुरूआत 1989 में दूरदर्शन के टीवी सीरियल 'श्रीकांत' से की थी। पिता यश जौहर अक्सर उन्हें अभिनेता बनने की सलाह देते थे, लेकिन करण जौहर का  मन निर्देशन में लगता था।

उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत यश चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स से की थी। करण जौहर ने लंबे समय तक यश राज फिल्म्स के लिए बतौर असिस्टेंट निर्देशक के तौर पर काम किया था। इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई थी।

हिना खान ने अपनी मां के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, लिखा- 'तेरी हिफाज़त मेरा हक'

इसके बाद करण जौहर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और हिट फिल्मों की बौछार कर दी। 'कभी खुशी कभी गम' और 'कभी अलविदा ना कहना', 'मई नेम इज खान', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'गुड न्यूज' जैसी कई फिल्में करण की हिट लिस्ट में शामिल हैं। करण जौहर बॉलीवुड में कई स्टारकिड्स का डेब्यू करवा चुके हैं। जिसकी वजह से बहुत बार उन्हें तरीफें और आलोचना का सामना करना पड़ा है। करण जौहर पर अक्सर बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहगे हैं।

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर को फिल्म इंडस्ट्री में हुए 37 साल, 28 साल की उम्र में निभाया था बूढ़े पिता का किरदार

अभिनेत्री कंगना रनोट उनपर खुलकर नेपोटिज्म के आरोप लगाती रहती हैं। हालांकि ऐसी बातों पर करण जौहर ने कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। फिल्मों के अलावा करण टॉक शो 'कॉफी विद करण' की मेजबानी काफी लंबे समय से करते आ रहे हैं। इतना ही नहीं, करण एक रेडियो शो 'कॉलिंग करण' को भी होस्ट कर चुके हैं। वह रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा', 'इंडियाज गोट टैलेंट' और 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' में जज की भूमिका भी निभा चुके हैं।

पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी अन्य खबरें- 

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' का नया प्रोमो रिलीज, अलग अंंदाज में नजर आए अभिनेता

विराट-अनुष्का ने 16 करोड़ की दवाई दिलाकर बचाई मासूम की जान, पेरेंट्स ने कहा- जो किया, वो...

Latest Bollywood News