A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड रोनित रॉय ने लगवाया कोरोना का टीका, सोनू सूद से लेकर अमिताभ बच्चन तक ये सेलेब्स लगा चुके हैं वैक्सीन

रोनित रॉय ने लगवाया कोरोना का टीका, सोनू सूद से लेकर अमिताभ बच्चन तक ये सेलेब्स लगा चुके हैं वैक्सीन

देश में एक तरफ जहां कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। हजारों लोग रोजाना कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मगर सरकार की तरफ से देश व्यापी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

Ronit Roy- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/RONIT ROY रोनित रॉय ने लगवाया कोरोना का टीका

देश में एक तरफ जहां कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। हजारों लोग रोजाना कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मगर सरकार की तरफ से देश व्यापी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसी क्रम में टीवी और फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके अभिनेता रोनित रॉय ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है। अभिनेता ने मुंबई में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है। अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए रोनित रॉय ने लिखा, ''वैक्सीनेशन पूरा हुआ।''

अब तक ये कलाकार भी लगवा चुके हैं कोविड-19 वैक्सीन

सोनू सूद

सोनू सूद ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई है। गरीबों और मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने बुधवार को पंजाब के अमृतसर के अस्पताल में टीका लगवाया।

रेणुका शहाणे और आशुतोष राणा

अभिनेत्री रेणुका शहाणे, शेफाली शाह और अभिनेता आशुतोष राणा ने मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ली। 54 साल की अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने अपने पति और अभिनेता आशुतोष राणा के साथ मुंबई के बीकेसी टीका केंद्र की अपनी तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया।

उन्होंने केंद्र के चिकित्सकों और नर्सों का उनकी सेवा के लिए धन्यवाद किया। अभिनत्री ने ट्वीट कर कहा "आज हमने वैक्सीन की पहली डोज ली। वैक्सीन लगवाएं, मास्क पहने, सामाजिक दूरी बनाए रखें और अपने हाथ सेनेटाइज करते रहें।"

शेफाली शाह

48 साल की शेफाली शाह ने टीका लगवाने के बाद अपनी बिल्ली के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर साझा की।

अमिताभ बच्चन

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्होंने कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। अभिनेता ने अपने ऑफीशियल ब्लॉग पर ये बात जाहिर की। 78 वर्षीय अभिनेता ने खुलासा किया कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन को छोड़कर परिवार के हर सदस्य को कोरोनो वायरस वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। पिछले महीने अमिताभ बच्चन ने संकेत दिया था कि उन्हें जल्द ही टीका लगने वाला है।

अमिताभ बच्चन ने लिखा, "टीकाकरण किया गया। सभी ने परिवार और कर्मचारियों के लिए कल कोविड-19 की जांच की गई। परिणाम आज आए। सभी अच्छे, किसी को कोविड नहीं है इसलिए टीका लगाया गया।"

रोहित शेट्टी

निर्देशक रोहित शेट्टी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है। रोहित शेट्टी ने मुंबई के नानावटी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। तस्वीर शेयर कर रोहित शेट्टी ने लिखा, ''फिल्मों के लिए एक्शन और स्टंट, आपको रियल लाइफ में खतरों के खिलाड़ी नहीं बनाता। वैक्सीन लगवाएं। कोविड-19 से लड़ने का यही एक मात्र तरीका है। मुझे आज नानावटी हॉस्पिटल में वैक्सीन लगाया गया। सभी स्टाफ और शुक्रिया।''

मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वैक्सीन लेने के दौरान की तस्वीर को शेयर कर फ्रंटलाइन वर्कर्स का शुक्रिया अदा किया।

दिलीप जोशी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने भी गुरुवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है। अभिनेता ने अपने इस एक्सपीरियंस को सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने अपने चाहनेवालों को तस्वीर शेयर कर एक खास संदेश भी दिया। 

दिलीप जोशी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''असली मजा सब के साथ आता है. मेरी पत्नी और मैंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है।अगर आप भी कोरोना का टीका लगवाने के लिए क्वालिफाई हैं, तो जरूर वैक्सीनेशन करवा लें। होली स्पिरिट अस्पताल का खास शुक्रिया जिन्होंने वैक्सीनेशन का अनुभव अच्छा कर दिया।''

तुषार कपूर

बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर ने भी कोविड वैक्सीन लगवा ली है। तुषार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है।

राम कपूर

'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे फेमस टीवी सीरियल में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर राम कपूर ने भी वैक्सीन की पहले डोज ली है। उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनका फनी अंदाज नजर आ रहा है। राम कपूर का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

अभी तक फिल्म जगत की कई हस्तियां कोविड-19 टीका लगवा चुकी हैं। इनमें अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, जया बच्चन, एश्वर्य राय, सलमान खान, हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, जीतेंद्र आदि प्रमुख नाम हैं जो टीके की पहली खुराक ले चुके हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री, अंबिका ने हाल ही में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ली। उसने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपने फैंस को इस बारे में जानकारी दी। अंबिका को तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 'मिसेज हाथी' के नाम से जाना जाता है। अभिनेत्री ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमें एक तस्वीर साझा की गई और बृहन्मुंबई महानगर निगम (बीएमसी) को धन्यवाद दिया।

अंबिका ने कोरोना वैक्सीन लेने के दौरान अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया और लिखा, "एंड द फर्स्ट डोज़।''

यहां पढ़ें

अब इस एक्टर को डेट कर रही हैं अनुषा दांडेकर, करण कुंद्रा से ब्रेकअप के महीनों बाद एक्ट्रेस ने कही ये बात

Watch: सोनम कपूर ने 'जिम्मी जिम्मी आजा..' गाने पर थिरकाए कदम, इस वजह से शेयर किया वीडियो

एक वक्त में दो लोगों को चाहती प्रेमिका का द्वंद दिखाती है बासु चटर्जी की फिल्म रजनीगंधा

 

Latest Bollywood News