A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'फादर्स डे' पर सोनू सूद ने दिखाया 'मजदूर बाप का हौंसला', किया जज्बे को सलाम

'फादर्स डे' पर सोनू सूद ने दिखाया 'मजदूर बाप का हौंसला', किया जज्बे को सलाम

'फादर्स डे' पर सोनू सूद ने मजदूरों की एक तस्वीर पोस्ट की है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Sonu Sood- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM_SONU_SOOD Sonu Sood - सोनू सूद 

अभिनेता सोनू सूद का नाम कोरोना महामारी के दौरान सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहा। सोनू ने मुंबई में मौजूद प्रवासी मजदूरों को अपने खर्चे पर घर भेजा और खाने-पीने की व्यवस्था भी की। सोनू के इस कार्य की हर किसी ने तारीफ भी की। वहीं फादर्स डे पर सोनू एक बार फिर से चर्चा में है जिसकी वजह सोनू सूद का एक पोस्ट है।

सोनू सूद एक बार फिर प्रवासियों के लिए बने मसीहा, यूपी के 2000 प्रवासी मजदूरों को ट्रेन के जरिए भेजा घर

सोनू सूद ने फादर्स डे पर प्रवासी मजदूरों की एक कोलॉर्ज तस्वीर पोस्ट की है। इसके साथ ही एक भावुक पोस्ट भी लिखा है। सोनू का यही पोस्ट लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। अपने इस पोस्ट में सोनू ने लिखा- 'मुझे छांव में रखा खुद चलता रहा धूप में। मैंने देखा एक फरिश्ता मेरे पिता के रूप में।'

सोनू सूद ने मुंबई में फंसे शख्स को वाराणसी पहुंचाने का किया वादा, पत्नी के निधन के बाद देना चाहता है अंतिम विदाई

सोनू के इस पोस्ट पर उनके प्रशंसक भी लगातार कमेंट कर रहे हैं। सोनू ने अपने इस पोस्ट के जरिए मजदूरों को पिता बताया है। कोराना वायरस के दौरान सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया था। यहां तक वो लगातार सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर रहे थे कि अगर किसी को अपने घर जाना है तो पैदल जाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों से सदस्यों की संख्या, स्थान और फोन नंबर सहित सारी जानकारी देने की अपील की थी

Latest Bollywood News