A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड पटना में आई बाढ़ पर ऋतिक रोशन हुए चिंतित, ट्वीट करके कही ये बात

पटना में आई बाढ़ पर ऋतिक रोशन हुए चिंतित, ट्वीट करके कही ये बात

ऋतिक  रोशन ने फिल्म 'सुपर 30' में पटना के शिक्षक आनंद कुमार की भूमिका निभाई थी। 

<p>पटना में आई बाढ़ पर...- India TV Hindi पटना में आई बाढ़ पर ऋतिक रोशन हुए चिंतित, ट्वीट करके कही ये बात

मुंबई: सुपरस्टार ऋतिक रोशन बिहार की राजधानी में आई बाढ़ से जूझ रहे लोगों के लिए चिंतित हैं। अभिनेता ने हाल ही में पटना के सुपर 30 कार्यक्रम के संस्थापक आनंद कुमार पर आधारित फिल्म "सुपर 30" में मुख्य भूमिका निभाई थी और इन दिनों पटना की स्थिति को देखते हुए ऋतिक अपने सोशल मीडिया पर लिखते है,"मेरी दुआएं पटना के उन सभी लोगों के साथ है जो इस समय लगभग एक सप्ताह से मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ से जूझ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वहाँ स्थिति जल्द ही बेहतर हो जाएगी।"

 साल 2019 में गणितज्ञ आनंद कुमार पर बनी बायोपिक 'सुपर 30' न केवल बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई बल्कि पूरे देश में प्रशंसा का पात्र बनी हुई है। सुपरस्टार ने सुपर 30 के एक शिक्षक से ले कर अपनी फिल्म 'वॉर' में एक सीक्रेट एजेंट तक के अपने सफ़र में अद्भुत ट्रांसफॉर्मेशन के साथ सभी को हैरान कर दिया है जो आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है और प्रशंसकों से ही नहीं बल्कि तमाम हस्तियों से भी प्रशंसा बटोर रही है।

अभिनेता अब आगामी एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म "वॉर" में टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के साथ नज़र आएंगे जो आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।  

Also Read:

सलमान खान ने गांधी जयंती के मौके पर फैन्स को दिया खास मैसेज, शेयर की वीडियो

Laal Kaptaan Final Trailer: नागा साधु के रूप में सैफ अली खान बदला लेने की होड़ में

Latest Bollywood News

Related Video