A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड पायल घोष के आरोप के बाद अनुराग कश्यप पर कंगना रनौत ने बोला हमला, बॉलीवुड को लेकर भी कही ये बात

पायल घोष के आरोप के बाद अनुराग कश्यप पर कंगना रनौत ने बोला हमला, बॉलीवुड को लेकर भी कही ये बात

कंगना रनौत ने अभिनेत्री पायल घोष का समर्थन किया है। वहीं, अनुराग कश्यप पर एक बार फिर से हमला बोला है।

kangana ranaut vs anurag kashyap- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM कंगना रनौत ने अनुराग कश्यप पर बोला हमला

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर अभिनेत्री पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाया है, जिसके बाद इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पायल का समर्थन किया है, वहीं अनुराग और बॉलीवुड पर एक बार फिर से हमला बोला है।  

कंगना ने अनुराग कश्यप को लेकर कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा, "जहां तक मैं जानती हूं, अनुराग ने खुद स्वीकार किया है कि वो कभी एक पार्टनर के साथ नहीं रहा है। अनुराग ने पायल के साथ जो किया है, वो बुलीवुड (बॉलीवुड) में आम बात है। बाहर से आकर स्ट्रगल करने वाली लड़कियों को सेक्स वर्कर्स की तरह ट्रीट करना उनके लिए नैचुरल है।"

अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पायल घोष के बारे में जानिए सब कुछ

कंगना ने दूसरे ट्वीट में लिखा, "पायल घोष ने जो कुछ भी कहा है, कई बड़े हीरो ने मेरे साथ भी ऐसा ही किया है। हम बेहतर सोसाइटी डिजर्व करते हैं।"

'क्वीन' एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "बुलीवुड (बॉलीवुड) पूरी तरह से यौन हिंसा करने वाले लोगों से भरा है। इन लोगों ने सिर्फ दिखावे के लिए शादी की है। मुझे #MeToo की जरूरत नहीं है, लेकिन लड़कियों को इस बारे में जरूर सोचना चाहिए।"

अनुराग कश्यप ने पायल घोष के लगाए आरोपों को किया खारिज

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने अभिनेत्री पायल घोष द्वारा लगाए गए यौन शोषण के सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि ये आरोप निराधार हैं। कश्यप ने ट्वीट किया, "क्या बात है, मुझे चुप करने की कोशिश में इतना समय ले लिया। चलो, कोई बात नहीं। मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए भी दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए, मैडम। बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं, वे सब बेबुनियाद हैं।"

पायल ने लगाया यौन शोषण का आरोप 

बता दें कि पायल ने शनिवार की शाम कश्यप के खिलाफ अपने सत्यापित ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया और इस ट्वीट में भारत के प्रधानमंत्री के कार्यालय को भी टैग किया। पायल ने ट्वीट किया, "अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आप कृपया इस पर कार्रवाई करें और देश को इस रचनात्मक आदमी के पीछे छुपे राक्षस को देखने दें। मैं जानती हूं कि इससे मुझे नुकसान हो सकता है, मेरी सुरक्षा खतरे में है। कृपया मेरी मदद करें।" 

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Latest Bollywood News