A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 22 साल पहले करिश्मा कपूर और सनी देओल ने की थी चेन पुलिंग, अब तय हुए आरोप

22 साल पहले करिश्मा कपूर और सनी देओल ने की थी चेन पुलिंग, अब तय हुए आरोप

 22 साल पुराने एक मामले में अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री करिश्मा कपूर के चेन पुलिंग मामले में आरोप तय हो गये हैं। 

22 साल पहले करिश्मा कपूर और सनी देओल ने की थी चेन पुलिंग- India TV Hindi 22 साल पहले करिश्मा कपूर और सनी देओल ने की थी चेन पुलिंग, अब तय हुए आरोप

जयपुर: 22 साल पुराने एक मामले में अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री करिश्मा कपूर के चेन पुलिंग मामले में आरोप तय हो गये हैं। रेलवे कोर्ट ने साल 1997 में आई फिल्म 'बजरंग' की शूटिंग के दौरान अपलिंक एक्सप्रेस की चेन पुलिंग केस में एक्टर्स पर आरोप तय कर दिए हैं। आरोप है कि इनकी वजह से ट्रेन 25 मिनट लेट हो गई थी। इस मामले के लिए गुरदासपुर से सांसद सनी देओल जयपुर पहुंच गए हैं। 

सनी देओल और करिश्मा कपूर के अलावा स्टंटमैन टीनू वर्मा और एक्टर सतीश शाह के खिलाफ भी आरोप तय हो गए हैं। बात  दें, फिल्म की शूटिंग के लिए अवैध रूप से अजमेर डिवीजन के नरेना रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने का आरोप है। इस दौरान 2413-ए अपलिंक एक्सप्रेस की चेन पुलिंग की गई थी और इस वजह से ट्रेन पूरे 25 मिनट तक ट्रेन लेट हो गई थी। Image Source : 22 साल पहले करिश्मा कपूर और सनी देओल ने की थी चेन पुलिंग, अब तय हुए आरोप

सनी देओल और करिश्मा कपूर ने रेलवे कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी और सेशन कोर्ट में याचिका दायर की थी। सनी और करिश्मा के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 141 यानी बिना की खास वजह के ट्रेन में रोकना और साधनों के साथ हस्तक्षेप करना, धारा 145 यानी नशा करके उपद्रव करना, धारा 146 यानी रेलवे कर्मचारियों के काम में बाधा डालना और धारा 147 यानी गलत तरीके से रेलवे की संपत्ति में प्रवेश करना आदि का आरोप है।

Also Read:

सलमान खान फिर बनेंगे मामा, बहन अर्पिता खान दूसरी बार बनने वाली हैं मां

इरफान खान की 'अंग्रेजी मीडियम' और राजकुमार राव की 'रुही अफजा' बॉक्स-ऑफिस पर होंगी क्लैश

Latest Bollywood News

Related Video