A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड मलयालम मूवी 'जल्लीकट्टू' को ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से मिलेगी ऑफिशियल एंट्री

मलयालम मूवी 'जल्लीकट्टू' को ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से मिलेगी ऑफिशियल एंट्री

ऑस्कर पुरस्कार के लिए भारत की तरफ से मलयालम फिल्म 'जल्लीकट्टू' को भेजा जाएगा। यह फिल्म ऑस्कर में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में जाएगी।

JALLIKATTU- India TV Hindi Image Source : TWITTER- KOMAL NAHATA जल्लीकट्टू को भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए मिलेगी ऑफिशियल एंट्री

मुंबई: साल 2021 में होने वाले ऑस्कर पुरस्कार के लिए भारत की तरफ से मलयालम फिल्म 'जल्लीकट्टू' को भेजा जाएगा। यह फिल्म ऑस्कर में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में जाएगी। भारत की तरफ से ऑस्कर में जाने के लिए जल्लीकट्टू के अलावा शिकारा, गुंजन सक्सेना, शकुंतला देवी, गुलाबो सिताबो, भोंसले, बुलबुल, सीरियसमैन, कामयाब और द स्काई इज पिंक के अलावा मराठी मूवी बिटरस्वीट और डिसाइपल भी रेस में थी।

भूमि पेडनेकर की फिल्म दुर्गामती द मिथ का जानदार ट्रेलर रिलीज

बता दें, जल्लीकट्टू फिल्म की खूब तारीफ हुई है, यह फिल्म हरीश और आर जयकुमार की किताब माओइिस्ट पर बेस्ड एक ड्रामा थ्रिलर है। यह फिल्म जानवरों और इंसानों के बीच के इमोशनल रिश्ते को दर्शाती है। इस फिल्म का निर्देशन लिजो जोस पेल्लीसेरी ने किया है। 

शिबानी दांडेकर ने फरहान अख्तर के साथ शेयर की अंडरवॉटर पिक, एक्टर की बेटी ने किया कमेंट

कंगना रनौत ने जलीकट्टू टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया है-

Latest Bollywood News