A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड नेपोटिज्म पर मल्लिका शेरावत बोलीं - मुझे आज भी रोल पाने के लिए ऑडीशन देने पड़ते हैं, मगर स्टार किड्स को...

नेपोटिज्म पर मल्लिका शेरावत बोलीं - मुझे आज भी रोल पाने के लिए ऑडीशन देने पड़ते हैं, मगर स्टार किड्स को...

बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत हाल ही में रजत कपूर की फिल्म RK/RKAY में नजर आई थीं। फिल्म 14 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म में अपने किरदार को लेकर मलिका शेरावत ने बेबाकी से बयान दिया है।

Mallika Sherawat- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/MALLIKA SHERAWAT  नेपोटिज्म पर मल्लिका शेरावत बोली - मुझे आज भी रोल पाने के लिए ऑडीशन देने पड़ते हैं

बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत हाल ही में रजत कपूर की फिल्म RK/RKAY में नजर आई थीं। फिल्म 14 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म में अपने किरदार को लेकर मलिका शेरावत ने बेबाकी से बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आज भी वह करियर के इस मुकाम पर भी फिल्मों में किरदार पाने के लिए ऑडिशन देती हैं। उन्होंने बताया कि उनको ये रोल पाने के लिए बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया के इंटरव्यू में बॉलीवुड में मौजूदा नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर मल्लिका शेरावत ने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म काफी लंबे समय से एक गंभीर मुद्दा बना हुआ है। उन्होंने कहा, मुझे किसी रोल पाने के लिए ऑडिशन देना पड़ता है और काफी सोच-विचार करने के बाद यह रोल मिलता है।'' 

The Family Man 2 Trailer : सामंथा की साजिश और शादी के बीच फंसे मनोज बाजपेयी

मल्लिका ने कह, ''मुझे नहीं पता कि स्टार किड्स के लिए भी इस तरीके का ऑडिशन होता है या नहीं। हाल ही में रजत कपूर ने अपनी फिल्म के लिए मुझे अप्रोच किया, फिल्म के लिए मेरे किरदार गुलाबो के लिए स्क्रीन टेस्ट लिया गया।''  मल्लिका बताती हैं कि रजत कपूर ने उन्हें खुलकर बता दिया था कि अगर वह इस स्क्रीन टेस्ट में सफल नहीं हो पाईं तो उन्हें इस रोल से हाथ धोना पड़ेगा।

मल्लिका शेरावत के करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने 2003 में आई फिल्म ख्वाहिश के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इमरान हाशमी के अपोजिट  फिल्म मर्डर में उनके किरदार को लेकर काफी चर्चा हुई थी, इस फिल्म से ही उन्हें लाइमलाइट मिली। 

हिना खान ने पिता की याद में पोस्ट किया इमोशनल वीडियो, लिखा-हर रोज देख सकती हूं

Latest Bollywood News