A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड नागपंचमी स्पेशल: पढ़िए, जब-जब बॉलीवुड में बनी इच्छाधारी नाग-नागिन पर फिल्म

नागपंचमी स्पेशल: पढ़िए, जब-जब बॉलीवुड में बनी इच्छाधारी नाग-नागिन पर फिल्म

कहा जाता है कि जब नाग और नागिन अपनी जिंदगी के 100 साल पूरे कर लेते हैं तो उन्हें इच्छाधारी होने का वरदान मिल जाता है।

nigaahenनिगाहें

साल 1989 में निर्देशक हर्मेश मल्होत्रा ने अपनी फिल्म ‘नगीना’ का दूसरा भाग यानी की सीक्वल बनाया, निगाहें: नगीना पार्ट 2 नाम से बनी इस फिल्म को लोगों ने नकार दिया, हालांकि अब ये फिल्म क्लासिक फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि रजनी और उसके पति राजीव की कार एक्सीडेंट में मौत हो जाती है और उसकी बेटी नीलम (श्रीदेवी) बड़ी हो गई है, इस फिल्म में श्रीदेवी के अपोजिट सनी देओल थे। हिंदी सिनेमा में यह पहली बार था जब किसी फिल्म का सीक्वल बना था।

Latest Bollywood News