A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड NCB ने सुशांत के निजी सहायक दीपेश सावंत को किया गिरफ्तार, रविवार को कोर्ट में करेंगे पेश

NCB ने सुशांत के निजी सहायक दीपेश सावंत को किया गिरफ्तार, रविवार को कोर्ट में करेंगे पेश

दीपेश के पास केस से जुड़े कई सबूत हैं। एनसीबी अब तीनों से क्रॉस एग्जामिनेशन कर रही है।

Dipesh Sawant arrest by ncb- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM एनसीबी ने ड्रग्स कनेक्शन मामले में दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया है
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घरेलू स्टाफ दीपेश सांवत को सुशांत मामले में ड्रग एंगल से चल रही जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। दीपेश को रविवार को NDPS कोर्ट में पेश किया जाएगा। रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा ने मामले में दीपेश के नाम का खुलासा किया था, जिसके बाद एनसीबी ने शनिवार शाम को सावंत को गिरफ्तार कर लिया। शौविक और मिरांडा को एनसीबी ने शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया था।
 
केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि दीपेश, शौविक और मिरांडा का एक जैसा रोल है। ड्रग्स खरीदते और हैंडल करते थे। दीपेश के पास केस से जुड़े कई सबूत हैं। एनसीबी अब तीनों से क्रॉस एग्जामिनेशन कर रही है। दीपेश की रिमांड कल मांगी जाएगी।
 
 
 
 
केपीएस मल्होत्रा ने ये भी बताया कि अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि तीन लोग (शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और जैद) एनसीबी की रिमांड में हैं। 
 
 

इससे पहले दिन में, एनसीबी को शोविक और मिरांडा की चार दिनों के लिए 9 सितंबर तक कस्टडी मिली थी। शौविक और मिरांडा से लंबी पूछताछ की थी, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था। एनसीबी ने ड्रग्स मामले में दोनों की संलिप्तता के पर्याप्त सबूत मिलने के बाद गिरफ्तार किया था।

इससे पहले जांच में पता चला था कि शोविक पहले से गिरफ्तार आरोपी बासित परिहार को ड्रग्स के लिए ऑर्डर दिया करता था। परिहार को गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया गया था और 9 सितंबर तक एजेंसी की कस्टडी में भेजा गया था। एक एनसीबी अधिकारी ने बताया कि एजेंसी शोविक और मिरांडा से पूछताछ करेगी और दोनों को अन्य गिरफ्तार आरोपी से आमना-सामना करवाएगी।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

 

Latest Bollywood News