A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'मैडम चीफ मिनिस्टर' के पोस्टर पर ऋचा चड्ढा ने कहा- 'अनजाने में हुई चूक'

'मैडम चीफ मिनिस्टर' के पोस्टर पर ऋचा चड्ढा ने कहा- 'अनजाने में हुई चूक'

ऋचा की आने वाली फिल्म का एक पोस्टर 5 जनवरी को जारी किया गया था, जिसमें दलित समुदाय को रूढ़िवादी धारणा के तहत दिखाने की सोशल मीडिया पर कई लोगों ने काफी आलोचना की थी।

richa chadha apologises for madam chief minister poster controversy - India TV Hindi Image Source : INSTA: THERICHACHADHA 'मैडम चीफ मिनिस्टर' के पोस्टर पर ऋचा चड्ढा ने दी सफाई

अदाकारा ऋचा चड्डा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ के पोस्टर को लेकर हुए विवाद पर सफाई दी और इसे ‘‘अनजाने में हुई चूक’’ बताया। 

ऋचा की आने वाली फिल्म का एक पोस्टर 5 जनवरी को जारी किया गया था, जिसमें दलित समुदाय को रूढ़िवादी धारणा के तहत दिखाने की सोशल मीडिया पर कई लोगों ने काफी आलोचना की थी। ऋचा पोस्टर में हाथ में झाड़ू लिए नजर आ रही थीं। वहीं उस पर 'अनटचेबल, अनस्टॉपेबल’ भी लिखा था। 

ऋचा चड्ढा ने बताया आखिर क्यों फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' में बाल कटवाने से किया था इनकार

कई लोगों ने पोस्टर ‘अनटचेबल’ (अछूत) शब्द को लेकर भी आपत्ति जतायी थी। अदाकारा ने कहा कि फिल्म में काम करते समय उन्होंने काफी कुछ सीखा। ऋचा ने एक बयान में कहा, ‘‘ फिल्म के पहले पोस्टर की काफी आलोचना हुई, वह भी सही कारणों की वजह से मेरे लिए वह केवल किरदार द्वारा इस्तेमाल किया गया, एक सामान था, जो कि कई लोगों को दलित समुदाय को लेकर बनी हुई रूढ़िवादी धारणा को प्रतिबिंबित करने वाला दिखा।’’

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अपनी आने वाली फिल्म शकीला के बारे में बात की

उन्होंने कहा कि तुरंत ही गलती का एहसास कर लिया गया और अगले दिन ही एक नया पोस्टर जारी किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘ यह खेदजनक और पूरी तरह से अनजाने में हुई एक चूक थी, किसी ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। हम माफी चाहते हैं।’’

Latest Bollywood News