A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 55 साल के हुए सुपरस्टार सलमान खान, 2020 को बताया बेहद खराब साल

55 साल के हुए सुपरस्टार सलमान खान, 2020 को बताया बेहद खराब साल

अभिनेता सलमान खान ने 2020 को 'बेहद खराब साल' बताते हुए रविवार को अपना जन्मदिन बेहद सादे तरीके से मनाने का निर्णय लिया।

Salman khan- India TV Hindi Image Source : TWITTER/SREEDHAR PILLAI Salman Khan 

अभिनेता सलमान खान ने 2020 को 'बेहद खराब साल' बताते हुए रविवार को अपना जन्मदिन बेहद सादे तरीके से मनाने का निर्णय लिया। अभिनेता अपने 55वें जन्मदिन पर परिवार और दोस्तों के साथ पनवेल के फार्महाउस पर हैं। यहां उन्होंने मीडिया के चुनिंदा कर्मियों के साथ बातचीत की और केक काटा। खान ने संवाददाताओं से कहा, 'इस साल कोई उत्सव नहीं है। सिर्फ मैं और मेरा परिवार ही यहां है। इस साल मेरा मन जन्मदिन का उत्सव मनाने का नहीं है क्योंकि यह सभी के लिए खराब साल रहा है और फिल्म जगत के कई लोगों का निधन हो गया। इसलिए यह उत्सव का समय नहीं है।' 

इसके साथ ही सलमान खान ने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वे महामारी के बीच कोविड-19 नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि सभी खुश रहें, स्वस्थ और सुरक्षित रहे तथा मास्क पहनें। अपना हाथ धोते रहें और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते रहें ताकि सभी सुरक्षित रह सकें।'

अभिनेता ने कहा है कि वह आशा करते हैं कि 2021 सभी के लिए अच्छा वर्ष रहे। हिंदी फिल्म जगत की कई हस्तियां उनके जन्मदिन के अवसर पर जुटीं थीं, जिसमें उनके पिता और दिग्गज पटकथा लेखक सलीम खान, बहन अल्विरा अग्निहोत्री, अभिनेता सुनील ग्रोवर, सूरज पंचोली, जहीर इकबाल, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा समेत अन्य लोग शामिल थे। शनिवार को सलमान खान ने अपने प्रशंसकों से अपील की थी कि महामारी के मद्देनजर वे उनके घर के बाहर उपनगर बांद्रा में जमा न हों। यहां तक कि सलमान ने अपने घर के बाहर एक बोर्ड भी लगवा दिया है।

लमान खान के बर्थडे पर उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर लगा ये नोटिस

Image Source : Instagram/SALMAN KHANSalman Khan

सलमान ने अपने फैन्स के लिए मैसेज में लिखा है, सालों से अपने जन्मदिन पर मिल रहे प्यार और शुभकामनाओं के लिए मैं फैन्स का शुक्रगुजार हूं। लेकिन इस साल मेरी आपसे विनति है कि मेरे घर के भीड़ ना लगाएं। कोविड महामारी के दौरान ऐसा ना करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मास्क पहनें। 'इस वक्त मैं गैलेक्सी अपार्टमेंट में नहीं हूं'। 

(इनपुट /पीटीआई)

Latest Bollywood News