A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सोनम कपूर की 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' ऑस्कर लाइब्रेरी में होगी शामिल

सोनम कपूर की 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' ऑस्कर लाइब्रेरी में होगी शामिल

सोनम कपूर, अनिल कपूर, राजकुमार राव, जूही चावला स्टारर 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' को 'एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्टस एंड साइंस' (एएमपीएएस) की ऑस्कर लाइब्रेरी में शामिल किया जाएगा।

Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga to be part of Oscar library - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga to be part of Oscar library

सोनम कपूर, अनिल कपूर, राजकुमार राव, जूही चावला स्टारर 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' को 'एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्टस एंड साइंस' (एएमपीएएस) की ऑस्कर लाइब्रेरी में शामिल किया जाएगा। सोनम ने शनिवार को कहा कि वह इस खबर से काफी खुश हैं।

यह फिल्म समलैंगिक संबंधों की एक प्रेम कहानी है, जिसमें समाज और परिवार के मोर्चे पर उनके समक्ष आने वाली परेशानियों को दिखाया गया है। खबरों के मुताबिक, एएमपीएएस ने फिल्म निर्माताओं से फिल्म की स्क्रिप्ट की एक कॉपी मांगी है ताकि उस अपने स्थायी संग्रह में शामिल कर सकें।

सोनम ने कहा कि ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ मेरे लिए एक खास फिल्म है। उन्होंने कहा, ''मेरे पिता के साथ यह मेरी पहली फिल्म थी और दूसरा इसमें एक ऐसा महत्वपूर्ण संदेश दिया गया जिसकी जरूरत भी थी। मैं काफी खुश हूं कि इसे 'ऑस्कर लाइब्रेरी' में रखने के लिए चुना गया है। फिल्म को दर्शकों से मिल रहे प्यार से भी में काफी खुश हूं।''

फिल्म ने अभी तक 19.68 करोड़ रूपये की कमाई की है। फिल्म 1 फरवरी को रिलीज़ हुई थी। फिल्म को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन बॉक्स-ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है।

(इनपुट- भाषा)

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

मुंगड़ा' विवाद पर बोले 'टोटल धमाल' के डायरेक्टर इंद्र कुमार- राजेश रोशन और लता मंगेशकर की अनुमति की ज़रूरत नहीं

रजनीकांत की बेटी सौंदर्या की शादी की रस्में हुई शुरु, देखें तस्वीरें

सोनम कपूर और आनंद आहूजा पहुंचे दिल्ली के गुरुद्वारे, शेयर की तस्वीरें

Latest Bollywood News