A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सोनू सूद ने BMC के नोटिस को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, हाईकोर्ट ने रिजेक्ट कर दी थी याचिका

सोनू सूद ने BMC के नोटिस को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, हाईकोर्ट ने रिजेक्ट कर दी थी याचिका

 इस मामले पर सोनू ने पहले बॉम्बे हाईकोर्ट का रूख किया था, लेकिन यहां से उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी। 

सोनू सूद , SONU SOOD- India TV Hindi Image Source : INSTA- SONU SOOD सोनू सूद 

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद पर बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने एक छह मंजिली रिहायशी इमारत को होटल में तब्दील करने का आरोप लगाया है। हालांकि सोनू का कहना है कि उन्होंने जुहू स्थित अपने आवासीय इमारत को लेकर कोई भी अनियमितता नहीं बरती है। इस मामले पर सोनू ने पहले बॉम्बे हाईकोर्ट का रूख किया था, लेकिन यहां से उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी। अब चूंकि याचिका खारिज हो चुकी है, ऐसे में बीएमसी इस पर कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है और इन्हीं परिस्थितियों में सोनू ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

सपना चौधरी ने 'गजबन पानी' पर किया जबरदस्त डांस, बार-बार देखा जा रहा वीडियो

सोनू के वकील विनीत ढांडा ने कहा है कि उनके मुवक्किल ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। उन्होंने कहा, "हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने का मुख्य आधार यही है कि बीएमसी द्वारा यह माना जा रहा है कि सोनू उस संपत्ति के मालिक नहीं है। यद्यपि उन्हें नोटिस एक मालिक के तौर पर ही जारी किया गया है।"

 प्रियंका चोपड़ा ने कहा- हॉलीवुड में किसी ने मेरे लिए रास्ते नहीं बनाए हैं 

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ढांडा ने कहा कि यह उनकी छवि को बिगाड़ने का एक प्रयास है और बिल्डिंग के अंदर बदलाव स्वरूप कोई काम करने के लिए किसी भी इजाजत की जरूरत नहीं पड़ती है।
 

Latest Bollywood News