A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सुशांत केस: हरे कुर्ते के फंदे से 13-14 जून के CCTV फुटेज तक, मुंबई पुलिस ने CBI को सौंपे ये दस्तावेज

सुशांत केस: हरे कुर्ते के फंदे से 13-14 जून के CCTV फुटेज तक, मुंबई पुलिस ने CBI को सौंपे ये दस्तावेज

इसके अलावा सुशांत की कॉल डिटेल्स, ऑटोप्सी रिपोर्ट, 13-14 जून की सीसीटीवी फुटेज भी सीबीआई को सौंप दी गई है।

sushant case cbi- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM सीबीआई ने सुशांत खुदकुशी मामले में जांच शुरू कर दी है

मुंबई पहुंचते ही सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच में जुट गई है। टीम आज बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची, जहां मुंबई पुलिस ने उन्हें जरूरी दस्तावेज सौंपे। इसमें सुशांत का 3 मोबाइल, लैपटॉप, 5 डायरी, जूस का मग, प्लेट, हरे कुर्ते का फंदा, बेडशीट और एक्टर के शरीर पर मौजूद कपड़े शामिल हैं। 

इसके अलावा सुशांत की कॉल डिटेल्स, ऑटोप्सी रिपोर्ट, 13-14 जून की सीसीटीवी फुटेज भी सीबीआई को सौंप दी गई है। वहीं, 56 लोगों के बयान का भी रिएग्जामिन हो रहा है। अब सीबीआई को सुशांत की विसरा रिपोर्ट मिलने का इंतजार है, जिसके बाद एक्टर के घर पर रिक्रिएशन होगा, जिसमें फॉरेंसिक टीम शामिल रहेगी।

CBI टीम के मुंबई पहुंचते ही सुशांत की बहन ने कही ये बात, एक्टर को न्याय दिलाने के लिए गायत्री मंत्र का होगा जाप

सुशांत के घर पर सीसीटीवी लगाने वाले और इसे मेनटेन करने वाले से भी सीबीआई पूछताछ करेगी। सीसीटीवी के डीवीआर को फॉरेसिंक लैब भेजा जाएगा। इसके साथ ही हर किरदार की कॉल डिटेल लेगी। मौत के 24 घंटे के पहले की कॉल रिकॉर्ड की छानबीन होगी। 

सीबीआई ने सुशांत के कुक नीरज से पूछताछ की। डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से सवाल जवाब किए गए। बता दें कि सुशांत की मौत के बाद त्रिमुखे ने रिया चक्रवर्ती से चार बार बात की थी। 

सीबीआई रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक के बयान की भी जांच कर रही है। जल्द ही शौविक, सैमुअल मिरांडा और सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई पूछताछ कर सकती है। 

Latest Bollywood News