A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म 'नटखट' का डिजिटल फिल्म फेस्टिवल में होगा वर्ल्ड प्रीमियर

विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म 'नटखट' का डिजिटल फिल्म फेस्टिवल में होगा वर्ल्ड प्रीमियर

विद्या इस शॉर्ट फिल्म में अभिनय कर रही हैं, और साथ ही नटखट से निर्माता के रूप में भी अपनी शुरुआत कर रही हैं।

Vidya balan, natkhat- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM VIDYA BALAN Vidya Balan

अभिनेत्री विद्या बालन पहली शॉर्ट फिल्म, नटखट के साथ प्रोड्यूसर के तौर पर भी डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में विद्या ने इस फ़िल्म का पहला लुक पोस्टर रिलीज किया है। यह एक हार्ड-हिटिंग फिल्म है जो पितृसत्ता, लैंगिक असमानता, बलात्कार, घरेलू हिंसा आदि जैसे कई मुद्दों को उठाएगी। यह फ़िल्म 2 जून, 2020 को एक ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म दिखाई जाएगी । यह फेस्टिवल न्यूयॉर्क के ट्रिबेका एंटरप्राइजेज द्वारा निर्मित और आयोजित किया जा रहा है। 10 दिन तक चलने वाले इस डिजिटल फिल्म फेस्टिवल को यूट्यूब पर होस्ट किया जाएगा।

विद्या बालन की शॉर्ट फ़िल्म ‘नटखट’ का फ़र्स्ट लुक रिलीज

विद्या इस शॉर्ट फिल्म में अभिनय कर रही हैं, और साथ ही नटखट से निर्माता के रूप में भी अपनी शुरुआत कर रही हैं। इस बारे में बात करते हुए विद्या ने कहा- "इस अकल्पनीय और निराशाजनक  COVID-19 संकट के कारण, जबकि दुनिया भर में फिल्म समारोहों को रद्द कर दिया गया है, हमारे लिए तथा  दर्शक और फिल्म निर्माता के लिए  डिजिटल फेस्टिवल एक उम्मीद के रूप में आए हैं। मैं वास्तव में खुश हूं और इस मंच पर अपनी फिल्म का प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हूं। नटखट एक बहुत ही खास फिल्म है क्योंकि यह एक ऐसी चीज को संबोधित करती है जो इन दिनों में एक मजबूत संदेश देती है।"

नटखट शान व्यास द्वारा निर्देशित है और विद्या बालन और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित है।

Latest Bollywood News