A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड रिया चक्रवर्ती के समर्थन में उतरीं विद्या बालन हुईं ट्रोल का शिकार

रिया चक्रवर्ती के समर्थन में उतरीं विद्या बालन हुईं ट्रोल का शिकार

सुशांत के प्रशंसकों को विद्या की यह बात पसंद नहीं आई। लोगों का मानना है कि ये सेलेब्रिटीज उस अभिनेत्री के पक्ष में खड़े हो रहे हैं जो मामले की एक मुख्य आरोपी है।

rhea, vidya- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM- RHEA, VIDYA रिया चक्रवर्ती के समर्थन में उतरीं विद्या बालन हुईं ट्रोल का शिकार

भिनेत्री तापसी पन्नू, लक्ष्मी मांचू और मीरा चोपड़ा के बाद विद्या बालन भी सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती के समर्थन में उतरी हैं। विद्या ने कहा कि जांच अभी चल ही रही है, ऐसे में उन्हें पहले ही दोषी ठहरा दिया जाना उचित नहीं है। हालांकि सुशांत के प्रशंसकों को विद्या की यह बात पसंद नहीं आई। लोगों का मानना है कि ये सेलेब्रिटीज उस अभिनेत्री के पक्ष में खड़े हो रहे हैं जो मामले की एक मुख्य आरोपी है।

गुरुवार को 6,18,000 से अधिक सदस्यों वाले फेसबुक ग्रुप 'जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत' में विद्या को जमकर ट्रोल किया गया। ट्रोलिंग की शुरुआत तब हुई, जब ग्रुप के एक सदस्य ने एक न्यूज आर्टिकल की तस्वीर साझा की, जिसमें विद्या, रिया की खिलाफत का विरोध करती दिख रही हैं।

पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "इसलिए, क्योंकि वह एक औरत है। यह देखकर मेरा दिल टूट जाता है कि एक महिला होते हुए वह इतनी निर्दयी कैसे हो सकती हैं कि किसी को मार दें या मरने पर मजबूर करें। विद्या, अपनी आंखें खोलो और सच का साथ दो।"

सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती के पिता, एक्टर की थेरेपिस्ट से CBI कर रही है पूछताछ

किसी दूसरे यूजर ने लिखा, "आपसे इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं थी। याद रखिए, आप उसे अपना जितना समर्थन देंगी, भारतीय दर्शकों से उतनी ही दूर होती जाएंगी। अपनी आंखें खोलिए और सच का समर्थन कीजिए, न कि फर्जी पीआर स्टंट्स का। उम्मीद है कि आपमें समझ आए।"

हॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत के होर्डिंग हटे, बहन श्वेता बोलीं-इसमें 'पेड पीआर' का हाथ

इसी तरह से एक यूजर ने लिखा, "बॉयकॉट लिस्ट में इसका भी नाम डाल दो। सोशल मीडिया पर इसे रिया को निर्दोष साबित करने दो। ढोंगी..।"

Latest Bollywood News