A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड नीचता पर उतरा था पाकिस्तान, 'दंगल' की रिलीज के लिए रखी थी घिनौनी शर्त, लेकिन आमिर खान ने दिखाया ठेंगा

नीचता पर उतरा था पाकिस्तान, 'दंगल' की रिलीज के लिए रखी थी घिनौनी शर्त, लेकिन आमिर खान ने दिखाया ठेंगा

'दंगल' की रिलीज के लिए पाकिस्तान ने आमिर खान के सामने शर्त रखी थी, लेकिन एक्टर इसके आगे नहीं झुके। आप की अदालत में उन्होंने इसके बारे में विस्तार से बताया है।

aamir khan dangal- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM आमिर खान।

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में अपनी सुपरहिट फिल्म दंगल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब दंगल को साल 2016 में पाकिस्तान में रिलीज करने की बात चल रही थी, तब वहां के सेंसर बोर्ड ने एक शर्त रखी थी। पाकिस्तान सेंसर बोर्ड चाहता था कि फिल्म से राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान वाले सीन हटा दिए जाएं, तभी वे इसे रिलीज की अनुमति देंगे। आमिर खान ने बताया कि यह मांग फिल्म के प्रोड्यूसर डिज्नी के सामने रखी गई थी, लेकिन हमने साफ इनकार कर दिया। 

पाकिस्तान के आगे नहीं झुके आमिर

उन्होंने कहा, 'हमारे लिए फिल्म के वो दृश्य बेहद अहम थे और हम किसी भी हालत में उन्हें हटाने के लिए तैयार नहीं थे। इसलिए हमने फैसला किया कि दंगल पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी।' आमिर के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ बनती है। यह फिल्म भारत में जबरदस्त हिट रही थी और महिला सशक्तिकरण की थीम पर आधारित थी। आमिर खान के इस स्टैंड ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह अपने मूल्यों और देश के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करते।

यहां देखें वीडियो

आमिर ने खुद बताया पूरा किस्सा

आज रात 10 बजे इंडिया टीवी पर प्रसारित होने वाले चर्चित और लोकप्रिय शो 'आप की अदालत' में रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए आमिर खान ने कहा, 'आपको मेरी फिल्म दंगल याद है। दंगल के प्रोड्यूसर्स Disney की ओर से यह कहा गया कि पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड से हमको रिएक्शन आया है कि इस फिल्म के आखिर में गीता फोगाट के जीतने के बाद हमारा तिरंगा ऊपर जाता है और राष्ट्रगान बजता है। उन्होंने (पाक सेंसर बोर्ड) कहा कि आप ये दो चीजें निकाल दीजिए। हिंदुस्तान का नेशनल एंथम (राष्ट्रगान) निकाल दीजिए और आप इंडियन फ्लैग (राष्ट्रध्वज) निकाल दीजिए वरना हम ये फिल्म पास नहीं करेंगे। 

पाकिस्तान में नहीं रिलीज की फिल्म

आमिर खान ने पकिस्तान की शर्त मानने से इंकार कर दिया। उन्होंने आगे बताया, 'तो मैंने एक सेकेंड में Disney वालों को बोला कि हमारी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। मतलब मुझे सोचने की जरूरत नहीं है। तो उन्होंने (Disney) कहा कि हमारा बिजनेस में फर्क पड़ेगा, हमको नुकसान होगा.. जो जो हमसे ये कहेगा कि हमारे इंडियन फ्लैग निकाल दो और जो हमारा राष्ट्रगान निकाल दो.. उनमें मुझे इंटरेस्ट ही नहीं है। वो धंधा मुझे चाहिए ही नहीं।

ये भी पढ़ें

Aap Ki Adalat: फिल्मों को दिए 38 साल, फिर बना लिया एक्टिंग छोड़ने का मन, रोते हुए आमिर खान बोले- 3 दिन तक डिप्रेशन में था
7 साल तक जूही चावला से आमिर खान ने नहीं की थी बात, Aap Ki Adalat में मानी गलती, बताया कारण
हिंदू महिलाओं से शादी लेकिन बच्चों के मुस्लिम नाम! ट्रोल के सवालों पर आमिर ने बता दी बेटे-बेटी के नाम की हिस्ट्री
'मेरी बेटी-बहनों ने हिंदू से शादी की', लव जिहाद का आमिर खान पर लगा आरोप, 'आप की अदालत' में ट्रोल को किया चारों खाने चित
नीचता पर उतर आया था पाकिस्तान, 'दंगल' की रिलीज के लिए रखी थी घिनौनी शर्त, लेकिन आमिर खान ने दिखाया ठेंगा
Aap Ki Adalat में आमिर खान का दावा, बॉलीवुड में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे पहले खोला मोर्चा, इस फिल्म से की शुरुआत
Aap Ki Adalat में आमिर खान का बड़ा प्रॉमिस, अब कभी मन में नहीं लाएंगे फैंस का दिल तोड़ने वाला ये ख्याल

 

Latest Bollywood News