
देश के सबसे लोकप्रिय टीवी शो 'आप की अदालत' के ताजा एपिसोड में इस बार मेहमान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान बने। इंडिया टीवी के चेयरमैन एंव एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सामने आमिर खान ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई अनसुने किस्से साझा किए। इसके साथ ही उन्होंने कई गंभीर आरोपों पर भी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने न केवल अपने फिल्मी सफर की बातें कीं, बल्कि कई अपनी लाइफ से जुड़े, दिल के काफी करीब वाले मामलों पर भी बात की। इस दौरान उनके बच्चों का भी जिक्र आया, जिसमें उन पर लगे आरोप को अदालत में उठाया गया। आमिर खान इस सवाल का भी बेबाकी से जवाब देते नजर आए।
इस वजह से आमिर होते हैं ट्रोल
दरअसल शो के दौरान आमिर खान को बताया गया कि उन्हें अक्सर इस वजह से ट्रोल किया जाता है कि उन्होंने हिंदू महिलाओं से शादी करने बावजूद अपने बच्चों का मुस्लिम नाम रखा है। इस आरोप का आमिर ने सिरे से खंडन किया और अपने बच्चों के नाम की हिस्ट्री लोगों को बता दी। उन्होंने बताया कि बेटी आयरा और बेटे आजाद के नाम कहां से आए और किसने रखे हैं। दोनों ही नामों के पीछे की कहानी काफी दिलचस्प है।
किसने रखा आमिर के बच्चों का नाम?
रजत शर्मा ने जब कहा कि ट्रोल्स आरोप लगा रहे हैं कि आमिर ने रीना और किरण से शादी की और अब आने वाली का गौरी, ये सभी भारतीय देवियों के नाम हैं, लेकिन उन्होंने अपने बच्चों का नाम जुनैद खान, आयरा खान और आजाद खान क्यों रखा? सुपरस्टार आमिर खान ने इस सवाल पर सफाई दी और बोले, 'मैं पहले यह स्पष्ट कर दूं कि बच्चों के नाम मेरी पत्नियों ने रखे थे। मैंने इसमें हस्तक्षेप नहीं किया। आप एक पति हैं और आप मुझसे सहमत होंगे कि पतियों की कोई भूमिका नहीं होती, पत्नी ही बच्चे का नाम तय करती है। इसलिए यह रीना ही थीं जिन्होंने जुनैद और आयरा नाम रखे।'
कहां से आया है आमिर के बेटे और बेटी के नाम
बच्चों के नाम का असल मतलब बताते हुए आमिर खान ने आगे कहा, 'आयरा का नाम सरस्वती जी के नाम से लिया गया है। आयरा नाम इरावती का एक और छोटा हिंदू नाम है। यह नाम मेनका गांधी की हिंदू नामों पर लिखी किताब से आया है। आजाद नाम किरण ने मौलाना आजाद की याद में चुना था। हमारा परिवार मौलाना आजाद के परिवार से जुड़ा हुआ है। मौलाना आजाद पंडित नेहरू, महात्मा गांधी और सरदार पटेल के साथ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक महानायक थे। आजाद कोई मुस्लिम नाम नहीं है। यह क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का भी नाम है।'
इन मुद्दों पर भी आमिर ने रखा अपना पक्ष
बता दें, आमिर खान ने पाकिस्तान, चीन, तुर्की और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे गंभीर विषयों पर भी अपनी राय लोगों के बीच रखी। निजी जिंदगी के कई पहलुओं पर भी खुलकर बात करने के साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय मुद्दों पर भी अपना नजरिया पेश किया।