A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Aap Ki Adalat: पार्टियों में क्यों नहीं जाते अक्षय कुमार? बताया एक गिलास वाइन में करने लगते हैं अजीब हरकतें

Aap Ki Adalat: पार्टियों में क्यों नहीं जाते अक्षय कुमार? बताया एक गिलास वाइन में करने लगते हैं अजीब हरकतें

Aap Ki Adalat: 'आप की अदालत' में अक्षय कुमार ने खुलासा किया कि वह पार्टियों में क्यों नहीं जाते हैं। साथ ही खिलाड़ी कुमार ने अपनी ड्रिंकिंग आदत के बारे में भी खुलकर बात की।

Akshay Kumar- India TV Hindi अक्षय कुमार और रजत शर्मा

Aap Ki Adalat: अपनी फिटनेस और फिल्मों के जरिए दुनिया भर के फैंस के दिलों में जगह बनाने वाले अक्षय कुमार ने किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इंडिया टीवी के खास शो 'आप की अदालत' में उन्होंने खुलासा किया कि वो पार्टियों में क्यों नहीं जाते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि एक गिलास वाइन पीने के बाद वह कैसी हरकत करने लगाते हैं। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने पूरे शो के दौरान इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के खुलकर जवाब दिए।

अक्षय कुमार पार्टियों में क्यों नहीं जाते?

अपने करियर के दौरान एक्टर ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और अपनी शानदार एक्टिंग और एक्शन सीन्स से फैंस को इंप्रेस किया। उनकी आज बॉलीवुड के टॉप हीरो में गिनती की जाती है। 90 के दशक में सुपरहिट एक्शन फिल्मों से अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में अपनी नई पहचान बनाई और आज वह कई जॉनर की फिल्में कर चुके हैं जो लोगों को बहुत पसंद आती है। वह बॉलीवुड के इकलौते सुपरस्टार हैं जो पार्टियों में जाना पसंद नहीं करते। अक्षय कुमार ने रजत शर्मा को बताया कि वह पार्टियों में क्यों नहीं जाते? क्या अक्षय Wine के एक glass में out हो जाते हैं? आप की अदालत में इस सब सवालों का सुपरस्टार ने दिलचस्प जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे जल्दी सोना होता है और पार्टियां देर रात में होती है तो बस इसलिए मैं नहीं जाता हूं। लेकिन, ऐसा नहीं है कि मैं नहीं जाना चाहता हूं।'

नशे की हालत में क्या करते हैं अक्षय कुमार?

अक्षय कुमार ने रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में खुलासा किया कि वह ड्रिंक क्यों नहीं करते हैं, जब उनसे पूछा गया कि हमने सुना है कि आप सिर्फ एक गिलास वाइन पीकर ही आउट हो जाते हैं। तो एक्टर ने कहा कि, 'हां एक बार मैंने थोड़ी सी वाइन पी ली थी तो मैं अपनी औकात पर आ गया। मैं सीधा किचन में गया और वहां खाना बनाना लगा। इसलिए मैं थोड़ा बचता हूं।' अक्षय की ये बात सुनकर हर कोई हंसी से लोटपोट हो जाता है।

सर- ड्रिंक नहीं करते आप?

अक्षय कुमार-  नहीं मैं नहीं करता।

सर- सलमान को आप एक दिन कह रहे थे कि अगर एक गिलास वाइन पी लूं तो मैं आउट हो जाता हूं।

अक्षय कुमार- हां, मैं। मुझे याद है मैंने 10 th एनिवर्सरी थी मेरे, मेरी और मेरी वाइफ की एंड। तब मैं इतनी सी वाइन पी ली थी मैंने। एंड मैं अपनी औकात पर आ गया था। मैं मैं I  स्टार्टेड कुकिंग। यू विल नॉट बिलीव आई स्टार्टेड कुकिंग। मैं किचन में चला गया। खाना बनाने लग गया।

सर- अब तो मैंने सुना है जब आप शूटिंग पर जाते हैं तो आपका किचन आपके साथ जाता है।

अक्षय कुमार- बाहर से खाना जो आता है, मुझे नहीं अच्छा लगता। अब भगवान ने जब पैसे दिए हैं तो क्यों ना मैं अपनी सेहत का ध्यान रखो। मैं अपनी खुद की छोटा सा किचन बना के रखा हुआ है मैंने और एक शेफ है जो साथ में मेरे चलता है और मैं खाना वही बनाकर दे देती और वही खा लेता हूं। दाल, चावल, खिचड़ी ये सब जो है मैं खाकर।

ये भी पढ़ें-

Aap Ki Adalat: 'जॉली एलएलबी 3' विवाद पर अक्षय कुमार ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, हाथ जोड़कर की अपील, कही ये बात
Aap Ki Adalat: 7वीं में फेल हुए थे अक्षय कुमार, क्यों नहीं लगता था पढ़ाई में मन? एक्टर ने बताई वजह
Aap Ki Adalat: अक्षय कुमार को इस सुपरस्टार ने दी थी हीरो बनने की सलाह, फ्लाइट पकड़ने में हुए फेल, खुल गई किस्मत
Aap Ki Adalat: आमिर खान की वो फ्लॉप फिल्म, जिसके चलते अक्षय कुमार संग शादी के लिए राजी हुईं थी ट्विंकल खन्ना
Aap Ki Adalat: जब अक्षय कुमार ने प्रसाद कहकर सारा अली खान को खिला दी लहसुन, बोले- 'ये उसकी सेहत के लिए...'
Aap Ki Adalat: करीना संग 9 और सोनाक्षी के साथ कीं 6 फिल्में, फिर भी ये एक्ट्रेस है अक्षय कुमार की फेवरेट हीरोइन
58 साल का सुपरस्टार, जिसने कभी मिस नहीं किया सनराइज, पिता की दी सीख आज तक करते हैं फॉलो
'जब तक आप किसी को लूट नहीं रहे...', अक्षय कुमार ने खुद को मिले 'मनी माइंडेड' टैग पर किया रिएक्ट, दिया जवाब

Latest Bollywood News