Aap Ki Adalat: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने 'आप की अदालत' में अपनी फिल्मों को लेकर उठे एक बड़े सवाल पर खुलकर चर्चा की। इस खास एपिसोड में अक्षय ने न सिर्फ अपने फिल्मी करियर की बातें कीं, बल्कि कई संवेदनशील मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखी। इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के तीखे सवालों का एक्टर अक्षय ने बेझिझक और बेबाकी से जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' को लेकर हो रहे विवाद पर पहली बार चुप्पी तोड़ी। साथ ही उन्होंने बिना पूरी फिल्म देखे विवाद न खड़ा करने की हाथ जोड़कर अपील की है।
अक्षय कुमार ने उड़ाया वकीलों का मजाक?
जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि उन्होंने अपनी नई फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' में वकीलों और जजों के पहनावे का मजाक क्यों उड़ाया तो उन्होंने जवाब दिया, 'ये बात नहीं है। ज्यूडिशियरी की मैं बहुत इज्जत करता हूं पर उस फिल्म के अंदर ऐसा दिखाया गया है और हमने देखा भी है कि कुछ लोअर कोर्ट में ऐसा होता है। ये छोटी-मोटी बातें हैं, जिसे सुभाष कपूर जो हमारे राइटर-डायरेक्टर हैं, उन्होंने फिल्म के जरिए दिखाया है।'
जॉली एलएलबी 3 विवाद पर क्या बोले अक्षय कुमार
रजत शर्मा: अब ये, असली जिंदगी से है। उसमें कहा गया, 'कबीरा इस संसार में सबसे सुखी वकील, जीत गए तो मोटी फीस, हार गए तो अपील...?' कुछ वकील इसे चुनौती देने और फिल्म को रोकने के लिए अदालत गए हैं।
अक्षय कुमार: नहीं, मैं उनसे हाथ जोड़कर यही अपील करूंगा कि वह ऐसा न करें, ऐसा मत करो। ये एट द एंड ऑफ द डे ये सिर्फ एक फिल्म है... नथिंग सीरियस अबाउट इट... इसके अंदर जो मुद्दा है वो किसानों का मुद्दा है। वे उसे देखें, पूरी फिल्म को समझें और आपको पहले पार्ट वन में भी ऐसा ही हुआ था। फिर रिट्रक्ट हो गए थे। पार्ट 2 में भी ऐसा ही हुआ था। फिर रिट्रक्ट हो गए।'
जॉली एलएलबी 3 की कहानी
'जॉली एलएलबी 3' की कहानी 2011 में उत्तर प्रदेश के भट्टा-पारसौल किसान आंदोलन पर आधारित है। फिल्म में इसे राजस्थान के बीकानेर की पृष्ठभूमि दी गई है, जहां इम्पीरियल ग्रुप का मालिक हरीभाई खेतान (गजराज राव) किसानों की जमीन जबरन हथियाकर 'बीकानेर टू बोस्टन' नाम का प्रोजेक्ट शुरू करना चाहता है।
ये भी पढ़ें-