Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. कौन था उस्मान हादी? जिसकी सिंगापुर में मौत के बाद बांग्लादेश में भड़की हिंसा, जगह-जगह प्रदर्शन

कौन था उस्मान हादी? जिसकी सिंगापुर में मौत के बाद बांग्लादेश में भड़की हिंसा, जगह-जगह प्रदर्शन

2024 के छात्र आंदोलन के नेता उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। हादी 2 फरवरी को होने वाले आम चुनावों में उम्मीदवार भी था।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 19, 2025 07:16 am IST, Updated : Dec 19, 2025 07:23 am IST
बांग्लादेश में भड़की हिंसा- India TV Hindi
Image Source : AP बांग्लादेश में भड़की हिंसा

ढाकाः बांग्लादेश के प्रमुख आंदोलनकारी नेता शरीफ उस्मान हादी की सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद बांग्लादेश में हिंसा फैल गई है और जगह-जगह हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। हादी को कुछ दिन पहले गोली मार दी गई थी। जिसके बाद उनका इलाज सिंगापुर में चल रहा था।    

कौन था उस्मान हादी? 

 उस्मान हादी बांग्लादेश का प्रमुख आंदोलनकारी नेता था। हादी ने ही पिछली साल तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजाया था। हादी उन छात्र नेताओं में शामिल था जिनके नेतृत्व में छात्रों ने शेख हसीना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन की वजह से ही शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा था और उनकी सरकार चली गई थी। 

उस्मान हादी शेख हसीना विरोधी आंदोलनकारी संगठन इंकलाब मंच का प्रमुख नेता था। इंकलाब मंच शेख हसानी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सुर्खियों में आया था, जिसके कारण आखिरकार शेख हसीना को सत्ता से हटना पड़ा। इंकलाब मंच की पहचान बांग्लादेश में कट्टरपंथी संगठन के रूप में है। यह संगठन शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग को खत्म करने के प्रयासों में भी सबसे आगे रहा है। हादी ढाका-8 निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार था और फरवरी में होने वाले चुनावों के लिए प्रचार कर रहा था। चुनाव प्रचार के दौरान ही उसे गोली लगी थी। 

12 दिसंबर को मारी गई थी गोली

हादी को 12 दिसंबर को ढाका में पल्टन इलाके में कल्वरट रोड पर बैटरी से चलने वाले ऑटो-रिक्शा में यात्रा करते समय अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी। घटना के बाद, उन्हें ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। हादी को इमरजेंसी मेडिकल इलाज के लिए 15 दिसंबर को बांग्लादेश से सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल (SGH) के न्यूरोसर्जिकल इंटेंसिव केयर यूनिट में एयरलिफ्ट किया गया था। छात्र नेता को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सिर में गोली लगने के कुछ दिनों बाद एयरलिफ्ट किया गया था।  

 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement