Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ईशान किशन बन गए इस मामले में नंबर-1 भारतीय, बतौर कप्तान ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

ईशान किशन बन गए इस मामले में नंबर-1 भारतीय, बतौर कप्तान ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

ईशान किशन का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उनकी कप्तानी में झारखंड की टीम पहली बार ट्रॉफी भी जीतने में कामयाब रही।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 18, 2025 09:42 pm IST, Updated : Dec 18, 2025 09:42 pm IST
Ishan Kishan- India TV Hindi
Image Source : X/SCREENGRAB/BCCI DOMESTIC ईशान किशन

भारतीय टीम से पिछले काफी समय से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला है। झारखंड टीम के कप्तान संभाल रहे ईशान किशन पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस बार दोहरी जिम्मेदारी थी, जिसमें दोनों में उन्होंने खुद को पूरी तरह से साबित किया। ईशान किशन की कप्तानी में जहां झारखंड की टीम पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को अपने नाम किया तो वहीं उनके बल्ले से कुल 517 रन भी देखने को मिले, जिसके दम पर ईशान ने कुछ नए रिकॉर्ड भी बना दिए हैं।

ईशान किशन ने संजू सैमसन को छोड़ा पीछे

भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में अभी तक कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें कई शतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं। ईशान किशन अब भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ईशान किशन ने इस मामले में संजू सैमसन को पीछे छोड़ने का काम किया है। ईशान किशन ने हरियाणा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में जैसे ही शतकीय पारी खेली तो ये उनकी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में 5वां शतक था। वहीं संजू सैमसन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चार शतकीय पारियां टी20 क्रिकेट में खेली हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज

  • क्विंटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका) - 7 शतक
  • ईशान किशन (भारत) - 5 शतक
  • कामरान अकमल (पाकिस्तान) - 5 शतक
  • संजू सैमसन (भारत) - 4 शतक

SMAT फाइनल मैच में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले बने पहले खिलाड़ी

ईशान किशन का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने कुल 10 मैचों में खेलते हुए 57.44 के औसत से 517 रन बनाए हैं। ईशान किशन के बल्ले से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कुल 33 छक्के भी देखने को मिले। वहीं ईशान किशन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जो फाइनल मुकाबले में शतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए हैं। वहीं SMAT फाइनल में अनमोलप्रीत सिंह के बाद शतक जड़ने वाले ईशान किशन अभी तक के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज भी हैं।

ये भी पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले फाइनल में ठोकी हाहाकारी सेंचुरी, क्या अब होगी टीम इंडिया में वापसी

टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी मौका, अब इस खिलाड़ी को मिलेगा अहमदाबाद में खेलने का चांस

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement