सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी बातों से हर किसी का दिल जीत लेते हैं। अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर अक्षय अब अपनी कॉमेडी से भरी कोर्टरूम ड्रामा 'जॉली एलएलबी 3' से दर्शकों को गुदगुदा रहे हैं। अक्षय के साथ इस फिल्म में अरशद वारसी भी हैं और दोनों मिलकर अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच अक्षय कुमार ने इंडिया टीवी के पॉपुलर शो 'आप की अदालत' में पहुंचे, जहां उन्होंने इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा से बातचीत के दौरान ट्विंकल खन्ना के साथ अपनी लव स्टोरी, शादी पर बात की और इसी दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उनकी और ट्विंकल की शादी में आमिर खान की एक फ्लॉप फिल्म की अहम भूमिका है।
ट्विंकल खन्ना को है फिल्मों से नफरत!
बातचीत के दौरान रजत शर्मा ने अक्षय कुमार ट्विंकल के करियर के बारे में भी बात की और कहा- 'कभी-कभी मैंने देखा कि आप उनको (पत्नी ट्विंकल) को भी नहीं छोड़ते। आपने कहा कि वह फिल्मों के सेट पर नहीं आती क्योंकि फिल्मों से नफरत करती हैं। क्योंकि उनकी 12 में से 11 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं।' इस पर अक्षय कुमार ने कहा-"जी बिल्कुल, वो खुद ही मुझे कहती है कि उन्होंने जिंदगी में 12 फिल्में की हैं। एक ही फिल्म चली थी।'
मेला फ्लॉप होने के बाद ट्विंकल ने शादी के लिए भरी हामी
अक्षय कुमार ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा- 'उनको असल राइटर बनना था। वह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती थीं। वह बहुत होशियार बच्ची थीं। उनको कभी फिल्मों का शौक नहीं था, लेकिन हालात ऐसे हो गए कि उसे इंडस्ट्री में आना पड़ा। जब उनकी एक फिल्म आने वाली थी आमिर खान साहब के साथ 'मेला'। उससे पहले हमारा एक-दूसरे के साथ अफेयर चल रहा था। इसी दौरान मैंने ट्विंकल से कहा था कि चलो शादी कर लेते हैं। लेकिन, उसे उस वक्त शादी नहीं करनी थी। तो उसने कहा कि अगर ये फिल्म 'मेला' नहीं चलेगी तो मैं शादी कर लूंगी। वो मेला फिल्म नहीं चली। हालांकि वह आमिर खान साहब की बड़ी फिल्म थी। धर्मेश दर्शन उसके डायरेक्टर थे। ऐसे में तय था कि निश्चित तौर पर यह फिल्म ये फिल्म चलेगी ही चलेगी। फिर वही बात, मेरी किस्मत थी। सॉरी आमिर खान साहब... आपकी फिल्म नहीं चली, लेकिन मेरी शादी आपकी वजह से हो गई।'
दोस्त की छत पर की शादी
रजत शर्मा ने पूछा- यह सच है कि शादी बहुत सीक्रेट तरीके से की थी? जवाब में अक्षय बोले- 'नहीं, नहीं, नहीं छुपकर नहीं की। किसी को बुलाया नहीं था। मैंने किसी को बताया नहीं। मैं तो बल्कि शूटिंग कर रहा था शाम के 6 बजे तक और वो भी शूटिंग करके आईं और मेरे एक फ्रेंड के टेरेस पर हमने शादी की थी।
आमिर को अक्षय-ट्विंकल की शादी पर नहीं हुआ था यकीन
रजत शर्मा ने आमिर खान का जिक्र करते हुए कहा- 'आमिर खान कहते हैं कि जब उनको आपकी वाइफ ने फोन करके बताया कि जल्दी आ जाओ मैं शादी करने वाली हूं तो उनको लगा वो कोई सपना देख रहे हैं।' अक्षय कुमार ने जवाब में कहा- 'शादी जल्दी में क्यों नहीं हो सकती, अफेयर जो होते हैं वो जल्दी में ही होते हैं। उसको क्या बोलते हैं। चट मंगनी, पट ब्याह।'
ये भी पढ़ेंः