'जब तक आप किसी को लूट नहीं रहे...', अक्षय कुमार ने खुद को मिले 'मनी माइंडेड' टैग पर किया रिएक्ट, दिया जवाब
आप की अदालत में अक्षय कुमार ने अपने ऊपर लगे मनी माइंडेड टैग को खारिज करते हुए कहा कि पैसा जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और व्यक्ति को उसकी कीमत पता है।

अभिनेता और निर्माता अक्षय कुमार भारत में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलेब्रिटीज में से एक हैं। अपनी नई फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' के प्रमोशन में व्यस्त अक्षय कुमार ने हाल ही में आप की अदालत में अपनी लाइफ से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए, जहां उन्होंने उन पर लगे पैसों के लालच के आरोपों पर अपनी राय रखी। साथ ही उन्होंने 'मनी माइंडेड' टैग मिलने पर भी खुलकर बात की और अपने जवाब से सभी का दिल जीत लिया। बातचीत के दौरान अक्षय ने रजत शर्मा से कहा, 'अगर पैसा कमाया है तो लूट के नहीं। मैंने काम करके कमाया है। 8 साल से मैं सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला व्यक्ति हूं। तो ऐसा नहीं हो सकता कि मैं पैसों के लालच में हूं या कुछ और पैसा जिंदगी का एक अहम पहलू है, आपको व्यावहारिक होना होगा।'
अक्षय कुमार ने क्या कहा
उन्होंने आगे कहा, 'पैसा कमाता हूं, टैक्स देता हूं और उन पैसों से काफी सेवा करता हूं। ये मेरा धर्म है। बाकी चाहे कुछ भी कहे मैं किसी पर ध्यान नहीं देता... अगर आपको पैसे काटने से पैसा मिलता है तो क्या समस्या है? वो पैसा देने को तैयार है? जब तक आप किसी से चोरी नहीं कर रहे तो क्या दिक्कत है कमाने में।' एक्टर ने आगे कहा, 'जब तक आप किसी को लूट नहीं रहे हो, जब तक आप मेहनत कर रहे हैं तब तक कोई समस्या नहीं है। इसमें दिक्कत क्या है? तब तक यह बिल्कुल ठीक है। मुझे परवाह नहीं कि कोई मुझे पैसे के पीछे भागने वाला कहता है या फिर मनी माइंडेड।'
अक्षय कुमार ने किया नया खुलासा
अक्षय ने यह भी बताया कि कई साल पहले निर्माता की आर्थिक समस्याओं के कारण उन्हें एक फिल्म पूरी करने के लिए खुद ही पैसे लगाने पड़े थे। अक्षय की 'जॉली एलएलबी 3' पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
ये भी पढ़ें-