A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड एसएस राजामौली को मिला 'Avatar' के निर्देशक जेम्स कैमरून का न्यौता, साथ में करना चाहते हैं काम

एसएस राजामौली को मिला 'Avatar' के निर्देशक जेम्स कैमरून का न्यौता, साथ में करना चाहते हैं काम

जेम्स कैमरून की हॉलीवुड फिल्म 'अवतार 2' ने हर किसी का दिल जीता है। रिलीज के एक महीने बाद भी 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है।

ss rajamouli- India TV Hindi Image Source : TWITTER ss rajamouli

साउथ के डायरेक्टर एस एस राजामौली की राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 'RRR' ने पूरी दुनिया में तहलका मचाया है। फिल्म रिलीज को एक साल होने वाला है लेकिन, फिर भी इसका जादू सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म  ग्लोबल लेवल पर खूब नाम कमा रही है और अब तक की मोस्ट सेलिब्रेटेड इंडियन फिल्म्स में से एक बन गई है। फिल्म ने हॉलीवुड फिल्म निर्माता जेम्स कैमरून का भी ध्यान खींचा, जिन्होंने एसएस राजामौली से बात की और उनके विजन, उनकी जीनियस स्टोरीटेलिंग और उनके इमोशन्स से भरे हुए उनके किरदारों की तारीफ की।

यह भी पढ़ें: 'Emergancy' के लिए कंगना रनौत ने गिरवी रखी अपनी प्रॉपर्टी, अनुपम खेर बोले- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता

एसएस राजामौली के साथ अपनी बातचीत के दौरान जेम्स कैमरून ने कहा, 'अपने किरदारों को देखना एक एहसास है। और आपका सेटअप आग, पानी, कहानी, एक के बाद एक रेवेलेशन, फिर वह जो कर रहा है उसकी बैकस्टोरी पर आगे बढ़ रहा है, ट्विस्ट और टर्न और दोस्ती। यह बेहद पावरफुल है। और मैं इस फैक्ट से प्यार करता हूं कि आपने पूरी चीज को साथ दिखाया, यह एक फुल शो है... मुझे वह पसंद है। मैं केवल उस प्राइड और पावर की कल्पना कर सकता हूं जो आपके देश और आपके वहां के दर्शकों को महसूस होता है... आपको दुनिया के टॉप पर महसूस करना चाहिए।'

कार्तिक आर्यन ने 'आप की अदालत' में रजत शर्मा से कहा, 'मेरा सपना है कि मेरी फिल्म 100 करोड़ नहीं, 1000 करोड़ कमाए'

फिल्म के बारे में बात करने के अलावा, कैमरून की पत्नी ने खुलासा किया कि उन्होंने एक बार नहीं बल्कि दो बार फिल्म देखी है। 'अवतार' और 'टाइटैनिक' के निर्देशक ने एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म पर एसएस राजामौली के साथ सहयोग करने का इंविटेशन भी दिया। जेम्स कैमरून ने आगे कहा, 'अगर आप कभी भी यहां फिल्म बनाना चाहते हैं, तो लेट्स टॉक।'

एसएस राजामौली की 'आरआरआर' ने 'बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग' के लिए भारत का पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्कार भी जीता है। ऐतिहासिक फिल्म ने 28वें क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स में 'बेस्ट फॉरेन लैंगुएज फिल्म' और 'बेस्ट सॉन्ग' का पुरस्कार भी जीता।

Sushant Singh Rajput की बहन श्वेता का पोस्ट पढ़कर आ जाएंगे आंसू, बर्थ एनिवर्सरी पर हुईं भावुक

Latest Bollywood News