A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर Boney Kapoor के साथ हुआ Cyber Fraud, खाते से उड़ाए 3.82 लाख रुपये

फिल्म प्रोड्यूसर Boney Kapoor के साथ हुआ Cyber Fraud, खाते से उड़ाए 3.82 लाख रुपये

जान्हवी कपूर के पिता ने पुलिस को बताया कि न तो किसी ने उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी और न ही उन्हें इस बारे में कोई फोन आया।

 Boney Kapoor- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/ BONEY.KAPOOR  Boney Kapoor

Highlights

  • फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर के खाते से किसी ने उड़ाए 3.82 लाख रुपये।
  • बोनी कपूर लव रंजन की फिल्म के साथ अपने अभिनय की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।
  • इसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर भी हैं।

बॉलीवुड प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) के क्रेडिट कार्ड से कथित तौर पर करीब 4 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया। शिकायत के मुताबिक, नौ फरवरी को पांच फर्जी लेनदेन में उनके खाते से 3.82 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए। मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में बुधवार को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बोनी कपूर को पता चला कि उनके बैंक खाते से पैसे निकल गए हैं और उन्होंने इस बारे में बैंक से पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने पुलिस में लिखित शिकायत की।

जान्हवी कपूर के पिता ने पुलिस को बताया कि न तो किसी ने उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी और न ही उन्हें इस बारे में कोई फोन आया। पुलिस अधिकारियों को संदेह था कि कपूर द्वारा कार्ड का उपयोग करने के दौरान किसी ने डेटा प्राप्त किया था। मिली जानकारी के अनुसार, कपूर के कार्ड से पैसे गुरुग्राम की एक कंपनी के खाते में गए। फिलहाल जांच चल रही है।

वहीं बोनी कपूर के वर्क फ्रॉट की बात करें तो  बोनी लव रंजन की फिल्म के साथ अपने अभिनय की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। इसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर भी हैं।

ANI

ये भी पढ़ें - 

Samantha को कॉमेंट करते हुए कहा 'कुत्ते बिल्लियों के साथ अकेली मरेगी', मिला ऐसा जवाब हुई बोलती बन्द

Juhi Parekh Mehta 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलने वाली सबसे कम उम्र की गुजराती महिला बनीं

Kesariya Telugu version Kumkumala out: ‘केसरिया’ गाने के टीजर का दूसरा वर्जन हुआ रिलीज

Akshay Kumar की फिल्म 'Prithviraj' का बदला नाम, करणी सेना की डिमांड के बाद मेकर्स ने लिया फैसला

 

Latest Bollywood News