A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सलमान खान को धमकी भरे खत पर बड़ा खुलासा - 'लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने लिखी थी चिट्ठी'

सलमान खान को धमकी भरे खत पर बड़ा खुलासा - 'लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने लिखी थी चिट्ठी'

पुलिस ने पूणे से गिरफ्तार किए गए महाकाल से पूछताछ के बाद यह दावा किया है।

सलमान खान- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/SALMAN KHAN सलमान खान

Highlights

  • सलमान खान और सलीम खान को धमकी भरा खत मिला है।
  • जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
  • इस मामले में सलमान खान से भी पुलिस ने पूछताछ की थी।

सलामान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरे खत के मामले में एक पुष्टी की है। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को दावा किया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के तीन सदस्यों ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता, लेखक सलीम खान को धमकी भरे खत लिखे थे। उन्होंने बताया कि बिश्नोई गिरोह के कथित सदस्य महाकाल उर्फ सिद्धेश उर्फ सौरभ कांबले ने पूछताछ के दौरान यह खुलासा किया।

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को पुणे में कांबले से पूछताछ की। इसके अलावा, मूसेवाला की हत्या के संबंध में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने उससे भी पूछताछ की, जबकि पंजाब पुलिस की एक टीम भी इसी मामले में उससे पूछताछ करने के लिए पुणे पहुंची है।

सलीम और सलमान खान से मुंबई पुलिस ने की पूछताछ, कुछ दिनों पहले मिला था धमकी भरा खत

महाकाल को इस हफ्ते की शुरुआत में पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

उसने कथित तौर पर जांचकर्ताओं को बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के तीन सदस्य राजस्थान के जालौर से आए थे और उनमें से एक ने खत को बांद्रा बैंडस्टैंड इलाके में एक बेंच पर रखा, जहां मशहूर स्क्रिप्ट राइटर और सलमान के पिता सलीम खान रविवार को सुबह की सैर के बाद बैठे थे। .

सलमान खान को धमकी भरे खत पर लॉरेंस बिश्नोई ने पुलिस से क्या कहा? जानिए

पत्र में धमकी दी गई थी कि सलमान खान और उनके पिता जल्द ही मूसेवाला जैसा हाल होगा।

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम ने पुलिस उपायुक्त संग्रामसिंह निशानदार के नेतृत्व में कांबले से पूछताछ की।

Latest Bollywood News