A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड प्रियंका चोपड़ा की राह पर मिस यूनिवर्स हरनाज संधू! बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में कमाना चाहती हैं नाम

प्रियंका चोपड़ा की राह पर मिस यूनिवर्स हरनाज संधू! बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में कमाना चाहती हैं नाम

सोमवार को संधू मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वाली तीसरी भारतीय बन गईं। उनसे पहले 1994 में अभिनेत्री सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता के सिर पर मिस यूनिवर्स का ताज सजा था। 

हरनाज कौर संधू- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM- HARNAAZ SANDHU हरनाज संधू

Highlights

  • हरनाज संधू ''यारा दियां पू बारां'',और ''बाइ जी कुट्टांगे'' समेत कुछ पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
  • सोमवार को हरनाज संधू मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वाली तीसरी भारतीय बन गईं।
  • 1994 में अभिनेत्री सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता के सिर पर मिस यूनिवर्स का ताज सजा था।

मुंबई: मिस यूनिवर्स-2021 का खिताब जीतने वाली पंजाब की हरनाज संधू का कहना है कि वह एक ऐसा वातावरण पैदा करना चाहती हैं, जिसमें साथी महिलाएं स्वास्थ्य व स्वच्छता के बारे में अपनी चिंताओं को व्यक्त करने में सहज महसूस करें। ''यारा दियां पू बारां'',और ''बाइ जी कुट्टांगे'' समेत कुछ पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी 21 साल की संधू न केवल हिंदी सिनेमा बल्कि हॉलीवुड में भी एक मकाम हासिल करने की उम्मीद कर रही हैं। संधू की ये दोनों फिल्में 2021 में रिलीज हुई हैं। सोमवार को संधू मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वाली तीसरी भारतीय बन गईं। उनसे पहले 1994 में अभिनेत्री सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता के सिर पर मिस यूनिवर्स का ताज सजा था। संधू को इजराइल के ईलात में हुई सौंदर्य प्रतियोगिता के 70वें संस्करण में यह खिताब मिला।

Proud Moment! जब इंडिया की हरनाज संधू को पहनाया गया मिस यूनिवर्स 2021 का क्राउन | Video

संधू ने कहा कि यह पूरे देश के लिए बहुत बड़ा उत्सव है क्योंकि किसी भारतीय को 21 साल बाद यह ताज पहनने का मौका मिला है। इजराइल के ईलात से टेलीफोन पर दिये साक्षात्कार में संधू ने कहा, ''मैं बहुत आभारी महसूस कर रही हूं और मेरा दिल उन सभी के लिए बहुत सम्मान से भर गया है, जिन्होंने मुझ पर अपना विश्वास दिखाया है और मुझे अपना ढेर सारा प्यार दिया है। मैं इस मंच का उपयोग उन मुद्दों के बारे में बात करने के लिए करना चाहती हूं, जिनके बारे में हम सभी को चिंतित होना चाहिए।'' 

Miss Universe 2021 बनीं हरनाज संधू, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर और कंगना रनौत ने यूं दी बधाई

संधू के लिये उनकी मां और पेशे से स्त्री रोग विशेषज्ञ रविंदर कौर संधू एक प्रेरणा हैं, जो मासिक धर्म स्वच्छता और स्तन कैंसर जागरूकता पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण के लिये मार्ग प्रशस्त करना चाहती हैं। संधू कहती हैं, ''मैं मासिक धर्म स्वच्छता के साथ महिला सशक्तीकरण की वकालत करती हूं। मेरी मां एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के बारे में बात करनी चाहिए। मेरे समुदाय में, महिलाएं अभी भी अपने शरीर और उनके स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी चीज के बारे में बात करने में असहज महसूस करती हैं।'' 

उन्होंने कहा, ''इसी वजह से मैं स्तन कैंसर सर्जरी के संबंध में विभिन्न संगठनों के साथ प्रमुख रूप से काम कर रही हूं। समय पर पता चलने पर इसका इलाज किया जा सकता है। मैं उन सभी मुद्दों के बारे में भी बात करूंगी, जो मिस यूनिवर्स संगठन से संबंधित हैं। मैं अपनी मां की मदद से विभिन्न मुद्दों के बारे में बात करना चाहूंगी।''

इनपुट- भाषा

ये भी पढ़ें-

Miss Universe 2021: मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज संधू आया पहला रिएक्शन- चक दे फट्टे इंडिया

Miss Universe 2021: भारत की हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स, 21 साल बाद भारतीय सुंदरी ने जीता ताज 

उर्वशी रौतेला ने तिरंगे के साथ मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू संग शेयर किया वीडियो, जानिए क्या बातें हुईं

Latest Bollywood News