A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड भगवान राम को मांसाहारी दिखाना पड़ा 'अन्नपूर्णानी' मेकर्स को महंगा, नेटफ्लिक्स ने हटाई नयनतारा की फिल्म

भगवान राम को मांसाहारी दिखाना पड़ा 'अन्नपूर्णानी' मेकर्स को महंगा, नेटफ्लिक्स ने हटाई नयनतारा की फिल्म

फिल्म 'अन्नपूर्णानी' को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। मेकर्स के लिए ये फिल्म काफी भारी पड़ी है। एक्ट्रेस नयनतारा की फिल्म को नेटफ्लिक्स से भी हटा दिया गया है। इतना ही नहीं मेकर्स ने हिंदू भावनाएं आहत करने के लिए दर्शकों से माफी भी मांगी है।

annapoorani, Nayanthara- India TV Hindi Image Source : X 'अन्नपूर्णानी' में नयनतारा।

नयनतारा इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। उनकी हालिया फिल्म 'अन्नपूर्णानी' चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को लेकर विवाद काफी बढ़ गया है और फिल्म मेकर्स पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का गंभीर आरोप लगा है। विवादों में घिरने के बाद से फिल्म को लेकर सवाल खड़े होने के साथ विरोध हो रहा है। इसी को देखते हुए निर्माताओं के खिलाफ मुंबई पुलिस ने FIR भी दर्ज की थी। ये विरोध मेकर्स को काफी महंगा पड़ा रहा है। फिल्म 'अन्नपूर्णानी' के खिलाफ कई शिकायतों के बाद  नेटफ्लिक्स इंडिया ने फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।  

भगवान राम को लेकर दिखाए गए सीन पर मचा बवाल

इस फिल्म 'अन्नपूर्णानी' में भगवान राम को मांसाहारी दिखाया गया है। इतना ही नहीं उन्हें नॉनवेज खाते हुए भी दिखाया गया, जिसकी भारी आलोचना हो रही है। इस आलोचना के बाद फिल्म के निर्माताओं ने अपना स्टैंड क्लियर किया और अपना पक्ष लोगों के सामने रखा है। जी स्टूडियो की ओर से कहा गया, 'फिल्म के सह-निर्माता के रूप में हमारा हिंदुओं और ब्राह्मण समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है और हम संबंधित समुदायों की भावनाओं को हुई असुविधा और ठेस के लिए माफी मांगना चाहते हैं।'

फिल्म में किया जाएगा बदलाव

निर्माताओं ने साफ तौर पर कहा है कि आपत्तिजनक दृश्य को संपादित किया जाएगा और जब तक आवश्यक बदलाव नहीं किए जाते, तब तक फिल्म को नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया है। बदलाव के बाद ही दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म देख सकेंगे।  

विश्व हिंदू परिषद ने किया प्रदर्शन

बता दें, सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए जिसमें विश्व हिंदू परिषद के सदस्य नेटफ्लिक्स के कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते दिखे। इस दौरान कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते  हुए 'अन्नपूर्णानी' के बहिष्कार की मांग की। दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ, जब कई राजनीतिक नेताओं ने निर्माताओं पर भगवान राम का अपमान करने का आरोप लगाया। इसके बाद से ये विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। 

विनोद बंसल का रिएक्शन

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्वीट कर के फिल्म को नेटफ्लिक्स से हटाए जाने पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा, 'देखिए नेटफ्लिक्स से कैसे हटी श्रीराम को 'मांसाहारी' बताने वाली Annapoorani मूवी। भगवान श्री राम के इस देश में देखो तो क्या क्या होता रहा है!! विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर जी स्टूडियो ने मांगी माफी। समय पर जागना जरुरी है और हिन्दूओं की आस्था पर आघातों को रोकना हमारी मजबूरी है।' 

ये भी पढ़ें: ऋषि कपूर की मौत के 3 साल बाद नीतू कपूर ने किया शॉकिंग खुलासा, बोलीं- वो हमेशा रोका-टोकी...

 पीएम मोदी को पसंद आया 7 साल पुरानी राम स्तुति, इसे गाने वाली बच्ची हो गई है अब इतनी बड़ी

Latest Bollywood News