A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Salaar Twitter Review: 'सालार' की धमक से फिर 'बाहुबली' बने प्रभास, अजब-गजब रिएक्शन से भरा सोशल मीडिया

Salaar Twitter Review: 'सालार' की धमक से फिर 'बाहुबली' बने प्रभास, अजब-गजब रिएक्शन से भरा सोशल मीडिया

Salaar Twitter Review: 'सालार' की रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया रिएक्शन आने लगे हैं। प्रभास की एक्टिंग को लेकर फैंस बात कर रहे हैं। ऐसे में अजब-गजब कमेंट्स से सोशल मीडिया भरा पड़ा है। कई लोगों ने फिल्म को दमदार बताया तो कई लोगों ने प्रभास की एक्टिंग को दिल जीतने वाला कहा है।

Salaar, prabhas- India TV Hindi Image Source : X प्रभास।

'सालार' आज देशभर में रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर प्रभास का जलवा देखने को मिल रहा है। प्रभास अपने अंदाज से एक बार फिर फैंस का दिल जीतने में कामयाब नजर आ रहे हैं। पहले दिन ही फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई होने वाली है, लेकिन उससे पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर यानी एक्स पर अजब-गजब रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। लोगों को फिल्म कैसी लग रही है, ये आप जानना चाहते होंगे। ऐसे में आपको बता दें कि इस पर खुलकर प्रतिक्रिया दी जा रही है। फिल्म देखने वाले लोगों की खास प्रतिक्रियाएं हम आप लोगों के लिए लाए हैं, जिससे आप समझ पाएंहे कि 'सालार' फैंस की नजरों में हिट है या फ्लॉप। 

'प्रभास का शानदार प्रदर्शन'

'सालार' को साढ़े तीन स्टार देते हुए एक शख्स ने फिल्म को दर्शनीय बताते हुए लंबा पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, 'एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन फिल्म के इस कमाल के रोलरकोस्टर में देवा के रूप में प्रभास ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रशांत नील सामान्य एक्शन शैली की सीमाओं को पार करते हैं। इसके साथ ही लड़ाई और उतार-चढ़ाव का मिश्रण पेश करते हैं। हैट्रिक ब्लॉकबस्टर हासिल करने के बाद, निर्देशक सालार सीज फायर के साथ अपनी सफलता का सिलसिला जारी रखने में कामयाब रहे हैं। पृथ्वीराज वर्धराज मन्नार की भूमिका में बिल्कुल फिट बैठते हैं जबकि जगपति बाबू उनके पिता की भूमिका में चमकते हैं। हालांकि यह क्षणभंगुर मनोरंजन की तलाश कर रहे एक्शन उत्साही लोगों को खुश करेगा, लेकिन बीजीएम को निश्चित रूप से और अधिक सुधार की आवश्यकता है। शौर्यांग पर्व का इंतजार शुरू।'

'निशाने पर लगा प्रशांत नील का तीर'

एक एक्स यूजर ने फिल्म को 5 स्टार देते हुए लिखा, ''सलार' प्रभास की पूरी फिल्मोग्राफी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म है। प्रशांत नील का तीर एक बार फिर निशाने पर लगा है। क्लाइमेक्स आनंददायक है। पृथ्वीराज कमाल हैं। यश का कैमियो सरप्राइज पैकेज है। इसका क्लाइमैक्स ही है जो इसे खास बनाता है।'

'महिलाओं का अपमान नहीं सहता सालार का देवा'

एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''सालार' का अंतर्निहित विषय एक हिंसक सज्जन व्यक्ति है जो हर दर्द और अपमान को सहन करता है, लेकिन अगर महिला का अपमान किया जाता है तो वह हिंसक हो जाता है। बाहुबली के इतने विशाल बनने का कारण प्रभास का महिलाओं का अपमान बर्दाश्त न करना ही था।'

'रोंगटे खड़े करने वाला प्रभास का काम'

प्रभास की तारीफों के पुल बांधते हुए एक यूजर ने लिखा, 'जब भी प्रभास स्क्रीन पर आते हैं, रोंगटे खड़े हो जाते हैं। 'सालार' में उनका हर सीन बेहद शानदार है।'

'यातना'

जहां अधिकतर लोगों ने प्रभास की तारीफ की है, वहीं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इसे पसंद नहीं किया है। ऐसे ही एक शख्स ले लिखा, 'न्यूयॉर्कसिटी में देख रहा हूं। 45 मिनट देखा...अभी भी धीमी। सही दिशा नहीं दी गई है। असंगठित पटकथा...पहले 45 मिनट...यातना।'

ये भी पढ़ें: पहले दिन ही शाहरुख खान की 'डंकी' को तारे दिखाएगी 'सालार', फिर बॉक्स ऑफिस के 'बाहुबली' बनेंगे प्रभास

Dunki Twitter Review: रिलीज होते ही बजा 'डंकी' का डंका, शाहरुख खान के अलावा इस एक्टर की हो रही तारीफ

Latest Bollywood News