Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Dunki Twitter Review: रिलीज होते ही बजा 'डंकी' का डंका, शाहरुख खान के अलावा इस एक्टर की हो रही तारीफ

सोशल मीडिया पर 'डंकी' का डंका बज चुका है। ट्विटर पर फैंस का रिएक्शन आना शुरू हो गया है। फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। थिएटर में सेलिब्रेशन के साथ ही सोशल मीडिया पर भी 'डंकी' का जश्न मनाया जा रहा है। फैंस की यही प्रतिक्रिया हम आपके लिए लेकर आए हैं।

Jaya Dwivedie Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Updated on: December 21, 2023 8:53 IST
Dunki, Shah rukh khan, vicky kaushal- India TV Hindi
Image Source : X 'डंकी' की स्टारकास्ट।

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गई है। पहले से ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ था। अब शाहरुख खान के फैंस बड़ी संख्या में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। 'डंकी' की रिलीज के बाद सिनेमाघरों के बाहर जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। शाहरुख खान के फैंस काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं। शाहरुख से लेकर तापसी और विक्की कौशल के किरदार की बारिकियों को भी फैंस सोशल मीडिया पर बता रहे हैं। शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' के रिव्यू से ट्विटर भरा पड़ा है।

इमोशनल रोलर कोस्टर राइड है 'डंकी'

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'पहला भाग पूरा हो गया। 'डंकी' एक भावनात्मक रोलर कोस्टर है। आप एक ही समय में हंसते और रोते हैं। विक्की कौशल याद रखा जाएगा और हां 'हार्डी नामुना नहीं हैं'।' शाहरुख खान के साथ ही विक्की कौशल के काम भी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। 

डायरेक्शन की हो रही तारीफ

एक शख्स ने फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की भी खूब तारीफ की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'राज कुमार हिरानी की कहानी कहने की कुशलता, ऐतिहासिक सटीकता के प्रति समर्पण के साथ 'डंकी' एक टाइलेस फिल्म है। ये फिल्म अब तक बनी सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह पक्की करने वाली है।'

एक ट्विटर यूजर ने तो फिल्म को इस दश्क की सबसे अच्छी फिल्म करार दे दिया है। उन्होंने लिखा, 'इस दशक की की सबसे बेहतरीन फिल्म। 5 में से 5 स्टार। मूवी आपको अंदर तक हिला देगी।' 

शाहरुख खान की हो रही तारीफ

एक शख्स ने काफी लंबी तारीफ लिखी। उन्होंने ट्विटर का सहारा लेते हुए फिल्म को पांच स्टार दिए और कहा, 'काफी लंबे वक्त बाद शाहरुख खान की कमाल की परफॉर्मेंस के साथ ही कमाल का स्टोरी सिलेक्शन रहा है। ये जवान और पठान दोनों से बेहतर है। ये असल सिनेमा है, ये फिल्म इंसान को जिंदगी के बारे में सोचने पर मजबूर करती है।' इसके साथ ही फिल्म की कहानी की शख्स ने काफी तारीफ की है। 

इंटरवल तक कैसी है फिल्म

एक शख्स ने फिल्म के पहले भाग की तारीफ करते हुए कहा, 'इंटरवल तक! राजकुमार हिरानी की अगली मास्टरक्लास कॉमेडी से भरपूर एक संपूर्ण पुरानी फिल्म है जो पहले कभी नहीं देखी गई। फिल्म का भावनात्मक मूल इस दशक की किसी भी फिल्म से ज्यादा मजबूत है। शाहरुख और राजकुमार हिरानी की सर्वश्रेष्ठ फिल्म। 'डंकी' अविस्मरणीय है।'

फिल्म 'डंकी' के बारे में खास बातें 

'डंकी' राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की एक साथ पहली फिल्म है। निर्देशक ने यह बताया है कि फिल्म अवैध रूप से विदेश जाने वाले लोगों और उनके हालातों के इर्द-गिर्द घूमती है। यह शीर्षक आप्रवासियों द्वारा अपनाई जाने वाली एक टर्म से संबंधित है जिसे डंकी फ्लाई के रूप में जाना जाता है। 'डंकी' का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और फिल्म हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखी गई है। कलाकारों में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन इरानी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण हिरानी, गौरी खान और ज्योति देशपांडे ने किया है। 

ये भी पढ़ें: ढोल-नगाड़ों के साथ 'डंकी' देखने पहुंचे शाहरुख खान के फैंस, जानें सुबह 5.55 बजे का शो रखने की खास वजह

जब शाहरुख खान के सामने दिव्यांग बेटी के साथ आई बूढ़ी मां, अंत तक देखें ये वीडियो

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement