Thursday, May 09, 2024
Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण में बड़े राज्यों में वोटिंग कम, इन स्टेट्स में हुई वोटों की बारिश-PHOTOS

Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण में भी पहले चरण की तरह कम वोटिंग हुई। बड़े राज्यों में जहां मतदान प्रतिशत कम रहा तो वहीं छोटे राज्यों में खूब मतदान हुआ। देखें खास तस्वीरें-

Kajal Kumari Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Updated on: April 27, 2024 13:14 IST
लोकसभा चुनाव के दूसरे...- India TV Hindi
Image Source : ANI लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर शनिवार, 26 अप्रैल को मतदान हुआ जिसमें 63.50 प्रतिशत वोटिंग हुई। बड़े राज्यों में वोटिंग प्रतिशत कम रहा जबकि छोटे राज्यों के मतदाताओं ने जमकर मतदान किया। चुनाव आयोग ने कहा कि दूसरे चरण  का मतदान ज्यादातर शांतिपूर्ण रहा। रात 8 बजे तक संभावित मतदान का आंकड़ा 63.50 प्रतिशत था, जो सभी मतदान केंद्रों से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद बताया गया है। इसके अतिरिक्त, मतदान का समय समाप्त होने तक मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को वोट डालने की अनुमति दी गई।

कुछ राज्यों में मतदान का हुआ बहिष्कार

उत्तर प्रदेश के मथुरा, राजस्थान के बांसवाड़ा और महाराष्ट्र के परभणी के कुछ गांवों में, मतदाताओं ने शुरू में मतदान का बहिष्कार किया, लेकिन बाद में अधिकारियों ने उन्हें भाग लेने के लिए मना लिया। दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त हुआ, इस दौरान कई राज्यों में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर हुआ था और पहले चरण में वोटिंग प्रतिशत कम रहा था। उत्तर प्रदेश में 2019 में इन्हीं सीटों पर हुए 62 प्रतिशत मतदान से 7 प्रतिशत कम मतदान हुआ।

second phase election

Image Source : ANI
दूसरे चरण के मतदान के लिए वोटिंग

केरल की सभी 20 सीटों, कर्नाटक की 28 में से 14 सीटों, राजस्थान की 13 सीटों, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की 8-8 सीटों, मध्य प्रदेश की 6 सीटों, असम और बिहार की 5-5 सीटों, 3-3 सीटों पर मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में, और मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीट पर कल मतदान हुआ।  

बड़े राज्यों में कम, छोटे राज्यों में जमकर हुआ मतदान

शुक्रवार को दूसरे चरण में मतदान लगभग 63 प्रतिशत रहा, जो पिछले सप्ताह हुए पहले चरण में दर्ज किए गए 65 प्रतिशत और 2019 में दूसरे चरण के दौरान दर्ज किए गए 68 प्रतिशत से कम है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 79.46 फीसदी मतदान हुआ, उसके बाद मणिपुर में 77.32 फीसदी मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश में 54.85 प्रतिशत और बिहार में 55.08 प्रतिशत मतदान हुआ। त्रिपुरा पूर्व (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और दो मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की सूचना है।

voting

Image Source : ANI
वोटर्स ने किया मतदान

शुक्रवार को त्रिपुरा के मुख्य चुनाव अधिकारी के एक बयान के अनुसार, इसका कारण चुनाव ड्यूटी प्रमाणपत्र (ईडीसी) का उपयोग था। मणिपुर में, जहां मतदान के दौरान सुरक्षाकर्मियों की भारी मौजूदगी देखी गई, वहां उल्लेखनीय रूप से 77.32 प्रतिशत मतदान हुआ।

कहां कितनी हुई वोटिंग

केरल में मतदान प्रतिशत 70.21 फीसदी रहा. केरल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड लोकसभा क्षेत्र में मतदान 72.70 प्रतिशत दर्ज किया गया। मध्य प्रदेश में 57.88 फीसदी मतदान हुआ। इस चरण के दौरान असम के पांच संसदीय क्षेत्रों में 77,26,668 मतदाताओं में से लगभग 71.11 प्रतिशत ने वोट डाले। महाराष्ट्र की आठ सीटों पर 57.83 फीसदी मतदान हुआ, जबकि राजस्थान में यह 64.07 फीसदी तक पहुंच गया. बिहार में 55.08 प्रतिशत और जम्मू-कश्मीर में 71.91 प्रतिशत मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल में 71.84 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग को पश्चिम बंगाल में लगभग 300 शिकायतें मिलीं, जिनमें मुख्य रूप से ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत थी।

voters

Image Source : ANI
मतदाताओं में उत्साह

यूपी-बेंगलुरु में वोटिंग हुई कम 

आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि यूपी की गौतमबुद्ध नगर सीट पर 53.30 फीसदी मतदान हुआ। तुलनात्मक रूप से, चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चलता है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में 60.47 प्रतिशत, 2014 में 60.38 प्रतिशत और 2009 में 48 प्रतिशत मतदान हुआ था। बेंगलुरु के लगभग आधे मतदाताओं ने इस चरण में मतदान नहीं किया। शहर के तीन शहरी निर्वाचन क्षेत्रों - बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु नॉर्थ और बेंगलुरु साउथ में मतदाताओं की भागीदारी काफी कम थी। इन निर्वाचन क्षेत्रों में बेंगलुरु सेंट्रल के लिए अनुमानित मतदान 52.81 प्रतिशत, बेंगलुरु उत्तर के लिए 54.42 प्रतिशत और बेंगलुरु दक्षिण के लिए 53.15 प्रतिशत था।

ये भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव से पहले बाहुबली धनंजय सिंह को झटका, जौनपुर से बरेली जेल में किया जा रहा शिफ्ट

90 और 95 वाला जिन्न निकलेगा, बिहार से लालटेन लेकर दिल्ली पहुंचेगा- लालू के बाहुबली नेता का विवादित बयान

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement