Tuesday, January 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Aap Ki Adalat: 'आप की अदालत' में पहुंचे गौर गोपाल दास, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कही ये बात

Aap Ki Adalat: 'आप की अदालत' में पहुंचे गौर गोपाल दास, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कही ये बात

इंडिया टीवी के खास शो 'आप की अदालत' में इस बार मेहमान बने गौर गोपाल दास। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, इस्कॉन मंदिर में आग लगाने और तोड़फोड़ की घटना पर कहा कि अन्याय जहां भी हो उसके खिलाफ आवाज उठाना ही चाहिए।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Dec 14, 2024 23:40 IST, Updated : Dec 14, 2024 23:55 IST
Aap Ki Adalat Gaur Gopal Das in Aap Ki Adalat said this on the atrocities on Hindus in Bangladesh
Image Source : INDIA TV 'आप की अदालत' में पहुंचे गौर गोपाल दास

Aap Ki Adalat: इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम 'आप की अदालत' में इस बार पहुंचे ISKCON के सन्यासी गौर गोपाल दास। गौर गोपाल दास अपने मोटिवेशनल स्पीचों के लिए सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। अपने मोटिवेशनल संदेशों के जरिए लाखों को लोगों को वह प्रेरित करते हैं। ISKCON फाउंडेशन से जुड़े गौर गोपाल दास पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर रह चुके हैं। वह बड़ी व चर्चित कंपनी में काम कर चुके हैं। उनके हंसमुख स्वभाव और अनोखे जवाबों के लिए उन्हें लोग खासा पसंद करते हैं। ऐसे में गौर गोपाल दास ने 'आप की अदालत' में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का सामना किया। 

बांग्लादेश में हो रहे हिंसा पर क्या बोले गौर गोपाल दास

इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और इस्कॉन मंदिर को जलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विवाद कहां नहीं है। छोटे से छोटे घर से लेकर देशों तक विवाद है। कौन सही है या कौन गलत है इससे जरूरी है कि क्या सही है क्या गलत है। अन्याय जहां पर है, उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। क्या हिंसा, जान लेना सही है। मैं फिर क्यों कहूं कि कौन सही है या कौन गलत है। क्या विश्व नहीं देख रहा है। अन्याय हो रहा है तो उसके खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है। 

हिंसा दुनिया देख रही है: गौर गोपाल दास

उन्होंने कहा कि दुनिया का नुकसान हिंसा से नहीं होता, बल्कि दुनिया का नुकसान तब होता है जब अच्छे लोग शांत रहते हैं। उन्होंने इस दौरान कहा कि सही कौन गलत कौन यह विषय ही नहीं है। विषय है कि क्या सही है और क्या गलत है। दुनिया में जहां भी हिंसा हो रही है वह गलत है। हिंसा को तो पूरी दुनिया देख रही है। बता दें कि गौर गोपाल दास ने इस दौरान प्यार, मोहब्बत समेत कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने इस दौरान कहा कि उनके जीवन में कोई अनामिका नहीं थी। उन्होंने इस दौरान कहा कि वह अपने माता-पिता, दोस्तों, साथ काम करने वालों व दर्शकों से प्यार करते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement